29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर नहीं हुई बुआई

जांच. समय से पहले गेहूं की बालियां निकलने का मामला अनुदान पर मिले गेहूं का उन्नत बीज पचपोखरी के किसानों ने लगाया था, जिसकी बालियां 40 दिनों में ही िनकलने लगीं. किसानों की शिकायत पर वैज्ञानिकों की टीम पहंुची़ टीम ने नियमों का उल्लंधन पाया. नोखा (रोहतास) : महज 40 दिन में ही गेहूं की […]

जांच. समय से पहले गेहूं की बालियां निकलने का मामला
अनुदान पर मिले गेहूं का उन्नत बीज पचपोखरी के किसानों ने लगाया था, जिसकी बालियां 40 दिनों में ही िनकलने लगीं. किसानों की शिकायत पर वैज्ञानिकों की टीम पहंुची़ टीम ने नियमों का उल्लंधन पाया.
नोखा (रोहतास) : महज 40 दिन में ही गेहूं की फसल से बालियां निकलने के मामले की जांच करने शनिवार को वैज्ञानिकों की एक टीम पचपोखरी गांव में पहुंची़ कृषि विज्ञान केंद्र की डाॅ रीता सिंह, डाॅ देवेंद्र मंडल, डाॅ रामपाल, एनएससी के एरिया मैनेजर डाॅ रवींद्र कुमार ने की टीम ने बताया कि बीज को उपचारित न करना, दी गयी दवा जाइम का छिड़काव किसानों द्वारा नहीं करना व क्रॉप्ट कटिंग नहीं किया गया, जिसके कारण समय से पहले ही बाली निकल आयी. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह बीज 140 दिन में तैयार हो कर 50 क्विंटल की दर से उपज देने वाली 550 प्रजाति का है. जिसकी बुआई 15 नवंबर तक हो जानी चाहिए थी. यह बीज किसानों द्वारा दिसंबर के अंत में लगाया गया. मौसम में बदलाव के कारण यह फुटना शुरू हो गया.
उपस्थित किसानों कहा कि अगर बीज सरकारी कर्मचारी के तरफ से ही दिसंबर में मिलेगा तो किसान कब लगायेंगे. गौरतलब है कि समय से पहले गेहूं की बाली निकलने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थी. जिसके बाद विभाग हरकत में आया और अब मामले की लीपापोती करने मे लगा है. गौरतलब है कि पंचपोखरी, भवरह, कुशही सहित कई गांवों में सरकार के तरफ से दिया गया गेहूं ही लगाया गया है. 40 दिनों में ही बाली लगने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इस संबंध में डीएओ राजेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें