Advertisement
निबटायें जायेंगे बैंकों के मामले
सासाराम (कोर्ट) : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार रविवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जायेगा. इसमें सभी बैंकों द्वारा सुलहनामा के आधार पर संबंधित मुकदमों का निबटारा किया जायेगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रकाश चंद्र जायसवाल के आदेशानुसार चार बेंचों का गठन किया गया […]
सासाराम (कोर्ट) : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार रविवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जायेगा. इसमें सभी बैंकों द्वारा सुलहनामा के आधार पर संबंधित मुकदमों का निबटारा किया जायेगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रकाश चंद्र जायसवाल के आदेशानुसार चार बेंचों का गठन किया गया है.
बेंच संख्या एक में तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार सिंह व एसीजेएम-टू सूर्यकांत तिवारी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक, भूमि विकास बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया व यूको बैंक से संबंधित मुकदमों का निबटारा किया जायेगा. बेंच संख्या दो में सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम बाबू त्रिपाठी व एसीजेएम-नौ वसंत कुमार द्वारा मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित मुकदमों का निबटारा किया जायेगा.
बेंच संख्या तीन में अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुकर कुमार व एसीजेएम चार संजय कुमार सिंह द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित मुकदमों का निबटारा किया जायेगा. बेंच संख्या चार में नवम अपर जिला एवं सत्र न्यायालय राज कुमार द्वितीय व एसीजेएम पांच अभय श्रीवास्तव द्वारा बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, एनआइएक्ट व रिकवरी सूट से संबंधित मुकदमों का निबटारा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement