डेहरी ऑन सोन : नीतीश कुमार जब तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ गंठबंधन में सरकार चलायेंगे तब तक प्रदेश में लूट, हत्या, अपहरण का काम चलता रहेगा. यह बाते बुधवार को जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने डालमियानगर में वरीय अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह के आवास पर कहीं. उन्होंने कहा कि सूबे में अपराधी संगठित हो कर राजनीतिक शह पर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
जन अधिकार पार्टी राजद नेता राजबल्लभ की गिरफ्तारी को ले कर 20 फरवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है. श्री कुशवाहा ने बताया कि सरकार से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से गंठबंधन तोड़ने की मांग करेंगे. नीतीश कुमार गंठबंधन तोड़ेंगे, तभी सूबे में सरकार भयमुक्त हो ठीक-ठाक चलेगी. वह यहां प्रमोद महतो के बड़े भाई सुरेश महतो के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे. मौके पर ललन सिंह यादव, लल्लू चौधरी, पप्पू कुमार,अशोक सिंह, रामेश्वर सिंह,किरण देवी,कपिल कुमार आदि कई लोग मौजूद थे.