Advertisement
11 हजार वोल्ट का तार गिरा झुलस कर गाय मरी
करगहर (रोहतास) : प्रखंड मुख्यालय के समीप एक रिहायशी इलाके में सोमवार को 11 हजार वोल्ट के जर्जर तार के टूट कर गिरने से डिप्टी पासवान नाम के एक व्यक्ति के दरवाजा पर बंधी एक गाय की झुलस कर मौत हो गयी. हादसे के वक्त पीड़ित व आस-पास के घरों के छतों पर काफी संख्या […]
करगहर (रोहतास) : प्रखंड मुख्यालय के समीप एक रिहायशी इलाके में सोमवार को 11 हजार वोल्ट के जर्जर तार के टूट कर गिरने से डिप्टी पासवान नाम के एक व्यक्ति के दरवाजा पर बंधी एक गाय की झुलस कर मौत हो गयी. हादसे के वक्त पीड़ित व आस-पास के घरों के छतों पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. संयोग अच्छा था कि टूटा तार छत की रेलिंग से टकरा कर जमीन पर जा गिरा.
इससे झुलस गाय की मौत हो गयी. अन्यथा कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी. समाजसेवी राजवंश पासवान स्थानीय निवासी सुनील तिवारी, मुन्ना कुमार, संजय यादव सहित दर्जनों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा मनमानी कर एक मकान के रेलिंग में 11 हजार करेंट प्रवाहित तार को ब्लॉक में स्थित ट्रांसफॉर्मर को जोड़ा गया है. तार जर्जर होने के कारण उक्त तार कई बार टूट कर पूर्व में भी गिर चुका है. इससे बड़ा हादसा होने से बचा है.
इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियोंसे करने के बाद भी आज तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया.
घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे कनीय अभियंता राजीव रंजन सिंह ने बिजली सप्लाई को बंद कर टूटे हुए तार का मरम्मत कराया व बिजली की चपेट में आयी गाय की मौत को देख साउथ बिहार पावर कार्पोरेशन कंपनी द्वारा गाय के स्वामी को 25 हजार रुपये दिलाने का आश्वासन दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement