29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संक्रमित बीमारी का बना डर

– शिकायत करने के बाद भी नहीं जागा नगर पर्षद – मुख्य नाले की सफाई नहीं होने से जमा हो रहा गंदा पानी डेहरी ऑन सोन : स्थानीय जक्खी बिगहा स्थित नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 19 में पड़ने वाले डेहरी रोहतास लाइट रेलवे कॉलोनी (डीआरएलआर) का कुछ हिस्सा नगर पर्षद की कारस्तानी के कारण […]

– शिकायत करने के बाद भी नहीं जागा नगर पर्षद

– मुख्य नाले की सफाई नहीं होने से जमा हो रहा गंदा पानी

डेहरी ऑन सोन : स्थानीय जक्खी बिगहा स्थित नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 19 में पड़ने वाले डेहरी रोहतास लाइट रेलवे कॉलोनी (डीआरएलआर) का कुछ हिस्सा नगर पर्षद की कारस्तानी के कारण डूब गया है. कॉलोनी के बगल से गुजर रहे खुले नाले सही तरीके से सफाई नहीं होने से आये दिन मुहल्ले में पानी घुस जाता है. जबकि, कॉलोनीवासियों द्वारा इस समस्या से संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया. लेकिन, नगर पर्षद के अधिकारी कोइ कदम नहीं उठा रहे हैं.

नगर पर्षद की इस लापरवाही के कारण नाली में गंदा पानी लबालब भरने से कॉलोनीवासियों में संक्रमण बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. कंपनी क्षेत्र में नगर पर्षद क्षेत्र की तरफ जा रहे नाले का अतिक्रमण कर लेने से संबंधित अधिकारियों ने आवेदन भी दिया गया इसके बावजूद नगर पर्षद के अधिकारी बेखबर हैं.

कॉलोनी वासियों में बना भय: कॉलोनी में रह रहे कंपनी के लोगों द्वारा बार-बार मुख्य नाले का पानी घुसने की शिकायत के बाद नगर पर्षद बेखबर है. नगर पर्षद के इस करस्तानी से कॉलोनीवासी भय में जी रहे हैं. कहीं घुसे नाला के गंदा पानी जमा होने से संक्रमण बीमारी न बढ़ जाये.

मच्छराें का प्रकोप बढ़ा: मुख्य नाले का गंदा पानी कॉलोनी में जमा होने से मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. इसके कारण कॉलोनीवासियों का रहना दुश्वार हो गया है. लोगों ने बताया कि रात तो दूर दिन में भी मच्छर काटते रहते है. इस लिए लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें