21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं की गुणवत्ता पर ध्यान दें अधिकारी

डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक समय सीमा के अंदर पूरा करें निर्माण कार्य दूर करें काम पूरा करने में आ रही सभी रुकावटें सासाराम (रोहतास) : डीएम अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वयक व कृषि टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को हुई. जिला तकनीकी समन्वयकों की बैठक में आइएपी, मुख्यमंत्री […]

डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
समय सीमा के अंदर पूरा करें निर्माण कार्य
दूर करें काम पूरा करने में आ रही सभी रुकावटें
सासाराम (रोहतास) : डीएम अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वयक व कृषि टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को हुई. जिला तकनीकी समन्वयकों की बैठक में आइएपी, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री सेतु विकास योजना, मुख्यमंत्री नगर विकास योजना, सांसद निधि सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. इसमें किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा.
समय-समय पर गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट सौंपें. उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न योजनाओं को उनके समय सीमा के अंदर पूरा करें. साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में जो भी रूकावटें पैदा हो रही है. उसे तुरंत दूर कर कार्य में तेजी लायें. कार्य में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी व लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कार्यवाई की जायेगी. बैठक में प्रभारी विकास प्रशाखा अशोक कुमार गुप्ता, सहायक जिला योजना पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.
वहीं कृषि टास्क फोर्स की बैठक में उर्वरक उठाव व उसके वितरण की विस्तृत समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि उर्वरक के वितरण में कोई कमी न हो इस का विशेष ध्यान दें. किसानों को उर्वरक सहूलियत से मिल सके. उन्हें उसके लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. वहीं, कितने जिले में कितने उर्वरक का उठाव किया गया है. इसकी भी जानकारी ली और निर्देश दिया कि उर्वरक के उठाव व उसके वितरण की रिपोर्ट तैयार कर सौंपे.
जो उर्वरक वितरण के बाद शेष बचे है, उसका सत्यापन कर उनका भंडारण सुनिश्चित किया जाये, ताकि बचे उर्वरक बरबाद न हो. साथ ही प्रखंड व जिला स्तर पर उर्वरक निगरानी समिति की नियमित बैठक करने, साथ ही जो भी उर्वरक भविष्य में प्राप्त होंगे उनका भी सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया जाये. बैठक में डीएओ, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें