21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिनों में मिले चार शव, दो हफ्तों में दो दर्जन बाइक चोरी

– जिले में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ से पुलिस की नींद उड़ी सासाराम(ग्रामीण) : पुलिस ने विगत एक सप्ताह के अंदर विभिन्न थाना क्षेत्रों से चार शव बरामद किये हैं. उधर, एक पखवारे में चोरों ने सासाराम शहर से लगभग दो दर्जन बाइक उड़ा ली. इससे पता चलता है कि जिले में अपराध का […]

– जिले में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ से पुलिस की नींद उड़ी
सासाराम(ग्रामीण) : पुलिस ने विगत एक सप्ताह के अंदर विभिन्न थाना क्षेत्रों से चार शव बरामद किये हैं. उधर, एक पखवारे में चोरों ने सासाराम शहर से लगभग दो दर्जन बाइक उड़ा ली. इससे पता चलता है कि जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. इससे पुलिस की नींद उड़ गयी है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने चार दिन पूर्व बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. इसके बाद बड्डी थाना क्षेत्र के खुढ़नु गांव निवासी बजरंगी राम का शव पुलिस ने बाधार से बरामद किया था. अगले दिन ग्रामीण थाना क्षेत्र (मुफस्सिल) के एनएच-टू पर स्थित माउंटेन व्यू के समीप से एक युवक का शव बरामद किया. शिवसागर थाना क्षेत्र के मदैनी गाव के बधार में अवस्थित एक तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया. लगातार शव मिलने के कारण एक बार फिर जिले के लोगोें की नींद हराम हो गयी है.
दूसरी ओर, सासाराम शहर के नगर व मॉडल थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय हो गया है.अब तक लगभग दो दर्जन बाइक भी चुरायी जा चुकी है. बाइक चोरों के लिए कचहरी परिसर, बैंक, सदर अस्पताल व समाहरणालय सेफ जोन बन गये हैं. इस बाबत एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. सभी मामलों की जांच की जा रही है. थानाध्यक्षों के अलावा वरीय अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिये गये हैं. अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें