Advertisement
चेनारी बीसीओ पांच दिन बाद घर लौटे
पुलिस कर रही पूछताछ चेनारी (रोहतास) : चेनारी प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) पांच दिन बाद घर वापस लौट आये हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजू शर्मा 30 दिसंबर को घर से कार्यालय गये थे. लेकिन, वह दो दिन तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने चेनारी […]
पुलिस कर रही पूछताछ
चेनारी (रोहतास) : चेनारी प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) पांच दिन बाद घर वापस लौट आये हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजू शर्मा 30 दिसंबर को घर से कार्यालय गये थे.
लेकिन, वह दो दिन तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने चेनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. सोमवार की सुबह सात बजे बीसीओ राजू शर्मा अपने घर पहुंचे, तो परिजनों में खुशी की लहर दौड़ उठी. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना चेनारी थानाध्यक्ष को दी.
थाना प्रभारी संजीत कुमार ने उन्हें पूछताछ करने के लिए अपने कार्यालय बुलाया. इस दौरान राजू शर्मा ने बताया कि मैं ओडिशा घूमने गया था. इसकी जानकारी अपने परिवार को नहीं दी थी. उन्होंने ने बताया कि न तो किसी ने मेरा अपहरण किया और न ही कहीं जबरदस्ती ले गया.
वहीं, बीसीओ के पिता ने बताया कि पूर्व में उसकी मानसिक हालत कुछ खराब थी. इसके कारण वह बिना बताये घर से निकल गया था. लेकिन, भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि मेरा बेटा सुरक्षित घर वापस आ गया. वहीं, बीसीओ की पत्नी खुशी के मारे कुछ बोल नहीं पा रही हैं. बस खुशी के रो-रो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement