शिवसागर (रोहतास) : शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, गडूरा में कई समस्याएं हैं. इस विद्यालय में 135 छात्र-छात्राएं हैं, लेकिन उनके पढ़ने के लिए भवन नहीं है. विद्यालय अभी भी मध्य विद्यालय के भवन में ही चलता है. भवन की कमी के कारण कई छात्र-छात्राओं स्कूल आना भी बंद कर दिया है.
विद्यालय में छह शिक्षक हैं, लेकिन हाइस्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं. ऐसे में मिडिल स्कूल के शिक्षक अपनी ड्यूटी ही पूरा करते हैं. विद्यालय में तो गणित का भी शिक्षक नहीं हैं.
प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय में नये भवन के लिए तो जमीन है. टेंडर भी हुआ था, परंतु ठेकेदार की लापरवाही के कारण अब तक विद्यालय में नये भवन का निर्माण नहीं शुरू हो सका है. शिक्षकों की समस्याएं सुननेवाला कोई नहीं है. कक्षाओं के लिए कमरों व भवन की कमी के कारण शिक्षक विद्यालय आते तो हैं, लेकिन हाजिरी बना कर चले जाते हैं.
वहीं, संजय सिंह, दिलीप यादव व प्रदीप सिंह आदि लोगों ने बताया कि मध्य विद्यालय के कैंपस में ही उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चलेगा, तो बच्चे कैसे पढ़ेंगे. विद्यालय में नये भवन के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. ऐसे में जिला प्रशासन बच्चे के भविष्य के साथ क्यों खिलवाड़ कर रहा है. ग्रामीणों ने विद्यालय में नया भवन बनाने की मांग की है, ताकि बच्चों का सही तरीके से हो सके .