Advertisement
48 क्रशर ध्वस्त, 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस की कार्रवाई से क्रशर चलानेवालों में हड़कंप एसपी ने कहा, जारी रहेगा अभियान सासाराम(ग्रामीण) : अवैध क्रशर के खिलाफ शुक्रवार की अहले सुबह एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने 48 क्रशर को ध्वस्त किया. सूत्रों की माने तो पुलिस ने क्रशर को ध्वस्त करने के […]
पुलिस की कार्रवाई से क्रशर चलानेवालों में हड़कंप
एसपी ने कहा, जारी रहेगा अभियान
सासाराम(ग्रामीण) : अवैध क्रशर के खिलाफ शुक्रवार की अहले सुबह एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने 48 क्रशर को ध्वस्त किया. सूत्रों की माने तो पुलिस ने क्रशर को ध्वस्त करने के लिए पूर्व से ही कार्य योजना तैयार कर ली थी.
योजना के मुताबिक, अहले सुबह भारी संख्या में पुलिस बल खनन क्षेत्र गोपी बिगहा पहुंच गयी व अर्थमूवर से क्रेशर को धराशायी कर थाना ले गयी. एसपी ने बताया कि सभी क्रेशर मालिकों को चिह्नित किया जा रहा है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
फिलहाल, 25 क्रेशर मालिकों के खिलाफ डेहरी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. एसपी ने बताया कि अवैध रूप से क्रेशर चलाये जा रहे थे, जिसकी सूचना पर अधिकारियों की उपस्थिति में एक दल का गठन कर छापेमारी की. छापेमारी में अपर पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, डेहरी एसडीपीओ अशोक प्रसाद, सासाराम एसडीपीओ आलोक रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अमरेंद्र कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल शामिल थे.
एसपी ने कहा कि अवैध क्रेशर चलने के कारण पहाड़ भी बरबाद हो रहा है व इससे मिलने वाले राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. गौरतलब है कि इसके पूर्व खनन क्षेत्र में अभियान के दौरान एसपी पर जान लेवा हमला भी खनन माफियाओं ने किया था. एसपी ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement