29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुकिंग काउंटर पर दलाल हावी

एक टिकट के लिए दलाल वसूलते हैं तीन सौ रुपये से अधिक सासाराम (ग्रामीण) : रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटर पर एक बार फिर दलाल सक्रिय हो गये हैं. इससे आम लोगों को टिकट लेने में भारी परेशानी हो रही है. लोगों को टिकट लेने के लिए दलालों के पास जाना पड़ रहा […]

एक टिकट के लिए दलाल वसूलते हैं तीन सौ रुपये से अधिक
सासाराम (ग्रामीण) : रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटर पर एक बार फिर दलाल सक्रिय हो गये हैं. इससे आम लोगों को टिकट लेने में भारी परेशानी हो रही है. लोगों को टिकट लेने के लिए दलालों के पास जाना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि टिकट के लिए रेल यात्री घंटों लाइन में लगते हैं, लेकिन इन्हें टिकट नहीं मिल पाता है. तत्काल आरक्षण टिकट तो शायद ही किसी को मिल पाता है.
इसके लिए दलाल पहले से ही सेटिंग कर लेते हैं. एक टिकट के लिए दलाल कम से कम तीन सौ रुपये अतिरिक्त यात्रियों से वसूलते हैं. सूत्रों की माने तो विभिन्न नामों पर पहले से ही टिकट की बुकिंग कर ली जाती है. उम्र के हिसाब से यात्रियों को ऊंची कीमत पर टिकट उपलब्ध करायी जाती है.
इससे आम लोगों में काफी आक्रोश है. टिकट भले ही सुबह सात बजे के बाद मिलता है. लेकिन, लाइन दो बजे रात को ही लगना पड़ता है. जो रेल यात्री टिकट के लिए रात में लाइन नहीं लगते हैं, उन्हें सुबह टिकट से वंचित होना पड़ता है. चूंकि, दलालों के कुछ लोग रात में ही अपनी लाइन में जगह बना लेते हैं व वहीं सो भी जाते हैं. इसके लिए दलालों द्वारा उन्हें प्रति टिकट एक सौ रुपये दिये जाते हैं.
सेटिंग पर मिलता है टिकट: जिन दलालों या यात्रियों का संबंध काउंटर के बाबुओं से है, उन्हें आसानी से टिकट मिल जाती है. चूंकि, टिकट कुछ चुमावन देने के बाद ही मिल पाते हैं. तत्काल आरक्षण के लिए निर्धारित अवधी के अंदर जब पंच किया जाता है, तो टिकट मिल पाता है.
लाइन में लगे लोगों के काउंटर पर आते-आते तत्काल आरक्षण का कोटा समाप्त हो जाता है. लिहाजा आम लोग टिकट से वंचित हो जाते हैं. काउंटर पर तैनात बाबू लोग नजरें छुपा कर गोरख धंधा को अंजाम देते हैं. चूंकि, आरपीएफ द्वारा इन दिनों विशेष चौकसी बरती जात रही है.
टिकट बुकिंग के वक्त आरपीएफ का एक अधिकारी भी टिकट काउंटर के अंदर बाबुओं पर पैनी निगाहें रखते हैं. लेकिन, उन्हें भी किसी ना किसी बहाने बाहर निकाल दिया जाता है. इस बीच सेटिंग की टिकटें निकाल ली जाती है व संबंधित दलालों को उपलब्ध करा दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें