सासाराम (ग्रामीण) : शहर के पुरानी जीटी रोड पर कालीस्थान के समीप शुक्रवार को एक ट्रक पेड़ से टकरा गया. घटना में किसी की आहत होने की खबर नहीं है. घटना के बाद कालीस्थान के समीप अफरातफरी मच गयी. साथ ही, एक बड़ा हादसा टल गया. चूंकि, जिस स्थान पर ट्रक पेड़ से टकरायी था, उसके बगल से ही हाइवोल्टेज बिजली तार गुजरा है.
यह महज संयोग था कि जिस वक्त ट्रक पेड़ से टकराया था, उस वक्त विद्युत आपूर्ति ठप थी. अगर ट्रक बिजली पोल से टकरा जाता और बिजली सप्लाइ जारी रहती, तो बड़ा हादसा हो सकता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लगया गया. हालांकि, घटना में कोई जख्मी नहीं है.