अकोढ़ीगोला (रोहतास) : जनत बिगहा में एक विधवा से छेड़खानी व मारपीट की गयी. पीड़िता धनपातो कुंअर ने इसकी प्राथमिकी थाने में करायी है. प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि पड़ोसी चंदन कुमार ने उसके घर में घुस कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर मारपीट की.
उसी वक्त मधु यादव, प्रमीला कुंअर, सुनीता देवी व ज्योति कुमारी घर में घुस कर बक्सा को तोड़ दिया और बक्से में रखे दो हजार रुपये ले लिया और उनलागों ने मारपीट करते हुए गले से सोने की चेन भी ले लिया. उनलोगों ने बच्चों के साथ भी मारपीट की. जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले जमीन विवाद में आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
उसी को लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया पीड़िता ने चंदन कुमार, मधु यादव, प्रमीला कुंअर, सुनीता देवी व ज्योति कुमारी को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.