Advertisement
12 से बनेगा स्मार्ट कार्ड !
पहल. पेपर मोड वाले ड्राइविंग लाइसेंसधारियों के लिए राहत सासाराम (ग्रामीण) : एक साल से जिला परिवहन कार्यालय में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य बंद था. लेकिन, प्रभात खबर द्वारा दो दिसंबर के अंक में ‘जनवरी से अमान्य हो जायेंगे 22 हजार लाइसेंस’ शीर्षक से छापी गयी खबर का असर इस कदर दिखा कि अब […]
पहल. पेपर मोड वाले ड्राइविंग लाइसेंसधारियों के लिए राहत
सासाराम (ग्रामीण) : एक साल से जिला परिवहन कार्यालय में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य बंद था. लेकिन, प्रभात खबर द्वारा दो दिसंबर के अंक में ‘जनवरी से अमान्य हो जायेंगे 22 हजार लाइसेंस’ शीर्षक से छापी गयी खबर का असर इस कदर दिखा कि अब 12 दिसंबर से ही स्मार्ट कार्ड बनाने का काम शुरू हो जायेगा. गौरतलब है कि रिबन व स्मार्ट कार्ड अभाव में एक साल से पेपर मोड पर लाइसेंस व गाड़ियों के निबंधन किये जाते थे, जिसकी वैधता भी 31 दिसंबर तक विभाग ने निर्धारित की थी.
जिले में 22 हजार ड्राइविंग लाइसेंस व 30 हजार गाड़ियों का निबंधन पेपर मोड में निर्गत किया जा चुका है. लेकिन, अब परिवहन विभाग द्वारा स्मार्ट कार्ड व रिबन की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. इससे जिले में स्मार्ट कार्ड बनने का काम भी शुरू हो जायेगा. सूत्रों की माने तो विभाग के आला अधिकारियों की पटना में नौ दिसंबर को एक बैठक बुलायी गयी है. इसमें अहम फैसले लिये जाने की संभावना प्रबल हो गयी है.
पहले मिलेगा स्मार्ट कार्ड: जिन लोगों को परिवहन विभाग ने पेपर मोड पर लाइसेंस व निबंधन निर्गत किये हैं, उन्हें पहले स्मार्ट कार्ड दिये जायेंगे. चूंकि, उनकी वैधता 31 दिसंबर तक समाप्त हो जायेगी. ऐसी स्थिति में परिवहन विभाग ने पहले लंबित मामलों के निष्पादन करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके बाद अन्य लोगों को स्मार्ट कार्ड दिये जायेंगे.
हेवी वाहनों का भी मिलेगा लाइसेंस: स्मार्ट कार्ड बनने का सिलसिला शुरू होने पर गाड़ी मालिकों, चालकों व लाइसेंसधारियों को परेशानियों से निजात मिल जायेगी. जानकारी के अनुसार, पेपर मोड पर बने प्रमाण पत्रों की वैधता अन्य प्रदेशों में नहीं थी.
इससे चालकों व गाड़ी मालिकों को भारी परेशानी होती थी. लंबे समय के बाद डीटीओ की पहल पर जिले में हेवी वाहन चलानेवालों का भी लाइसेंस बनाने का काम शुरू किया गया है. अब विभिन्न परेशानियों से भी निजात मिल जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement