18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त

सासाराम (सदर) : घने कोहरे के कारण जिले में सोमवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. ट्रेनों के रफ्तार भी धीमी पड़ गयी. इसके अलावा अन्य वाहनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. कई गाड़ियां अपने गंतव्य स्थान पर देरी से पहुंचीं. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम में अचानक बदलाव के कारण […]

सासाराम (सदर) : घने कोहरे के कारण जिले में सोमवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. ट्रेनों के रफ्तार भी धीमी पड़ गयी. इसके अलावा अन्य वाहनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. कई गाड़ियां अपने गंतव्य स्थान पर देरी से पहुंचीं.
इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम में अचानक बदलाव के कारण सोमवार को दो बजे तक घने कोहरे का असर दिखा. इसके कारण किसान भी काफी परेशान रहे. क्योंकि, सूर्य के नहीं निकलने से काटे जा रहे धान में नमी की मात्रा अधिक होगी व खेत जुताई में भी विलंब होगी. ऐसी स्थिति में रबी की फसल पर असर पड़ेगा.
परेशान रहे स्कूली बच्चे : सड़कों पर स्कूली बच्चे ठिठुरते हुए वाहनों की प्रतीक्षा करते रहे थे. हालांकि, स्कूलों के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया. पूर्व की भांति विद्यालय चल रहे हैं. लेकिन, बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सड़कों पर लाइट जला कर वाहनों को चलना पड़ा. इससे चालकों को भारी परेशानी हुई. संझौली प्रतिनिधि के अनुसार, सोमवार की सुबह पूरा क्षेत्र घने कोहरे के आगोश में रहा. इससे वाहनों को चलने में भारी परेशानी हुई. सुबह से लेकर 11 बजे तक लाइट जला कर वाहन चले.
सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. लोग काफी देर तक घरों में दुबके रहे. वहीं, कोहरे के कारण ठंड बढ़ने के भी आसार दिखने लगे हैं. बिक्रमगंज/दावथ प्रतिनिधि के अनुसार, . दो दिनों से आकाश में घने कोहरे छाये रहने के कारण ठंड में काफी बढ़तरी हो गयी है. वाहनों के परिचालन में भारी परेशानी हो रही है. कृषि कार्य भी काफी प्रभावित है. घने कोहरे से आम जनजीवन काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है.
ट्रेनों के आने-जाने पर पड़ा असर
गया-मुगलसराय रेलखंड पर कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. स्टेशन प्रबंधक के जानकारी के मुताबिक, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटे, बुद्ध पूर्णिमा दो घंटे, इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे व देहरादून एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से सासाराम पहुंचीं.
ऐसी स्थिति में यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्टेशन के पास अलाव जला कर रेलयात्रियों ने किसी तरह समय व्यतीत किया. एक स्कूली छात्र अनुराग कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण सुबह में स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोहरा इतना अधिक था कि पास के लोग दिखाई नहीं दे रहे थे. इसके कारण बसें भी विलंब से पहुंचीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें