Advertisement
उदय पर दर्ज किये गये थे एक माह में तीन मामले
सासाराम (ग्रामीण) : सासाराम ग्रामीण थाना क्षेत्र के इंद्रहीयां निवासी कुख्यात उदय यादव आधा दर्जन मामलों में वांछित था. वह कई वर्षों से अपराध की दुनिया में था. उदय न केवल आम लोगों के लिए सिरदर्द बना था, बल्कि पुलिस के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ था. उसकी हत्या आपसी विरोध के कारण […]
सासाराम (ग्रामीण) : सासाराम ग्रामीण थाना क्षेत्र के इंद्रहीयां निवासी कुख्यात उदय यादव आधा दर्जन मामलों में वांछित था.
वह कई वर्षों से अपराध की दुनिया में था. उदय न केवल आम लोगों के लिए सिरदर्द बना था, बल्कि पुलिस के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ था. उसकी हत्या आपसी विरोध के कारण हुई, ऐसा प्रतीत हो रहा है. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है. परिजनों के मुताबिक, उसे पुलिस जानबूझ कर किसी-न-किसी मामले में घसीटती रही थी.
घटना से आहत परिजन सदर अस्पताल परिसर में दहाड़ मार कर रो रहे थे. इस मामले में एसडीपीओ आलोक रंजन ने बताया कि एक महीने के भीतर उदय यादव के खिलाफ तीन मामले दर्ज किये गये हैं. इसके अलावा अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं, जिसकी सूची संबंधित थानों के थानाध्यक्षों से मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement