Advertisement
घनी आबादी में पटाखे की दुकान से हादसे की आशंका
डेहरी ऑन सोन : हर के घनी आबादी वाले झाबरमल गली में दशकों से कई पटाखे की थोक दुकानें चल रही हैं. इन दुकानों को घनी आबादी वाले इलाके में चलाने के लिए लाइसेंस कैसे मिला, यह तो प्रशासन ही जाने. अगर, कभी दुर्घटना होती है, तो जान माल की भारी क्षति होगी. क्योंकि, किसी […]
डेहरी ऑन सोन : हर के घनी आबादी वाले झाबरमल गली में दशकों से कई पटाखे की थोक दुकानें चल रही हैं. इन दुकानों को घनी आबादी वाले इलाके में चलाने के लिए लाइसेंस कैसे मिला, यह तो प्रशासन ही जाने.
अगर, कभी दुर्घटना होती है, तो जान माल की भारी क्षति होगी. क्योंकि, किसी भी पटाखा विक्रेता के पास आपात स्थिति से निबटने के लिए सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं है. सुरक्षा के नाम पर एकाध दुकानदार के पास एक-दो किलोग्राम व पांच किलोग्राम के अग्निशमन का सिलिंडर है.
दुकानों के अलावा घनी आबादी में इनके गोदाम भी है. गोदाम में सुरक्षा का क्या प्रबंध है. यह किसी को मालूम नहीं. डेहरी बाजार से स्टेशन रोड व बस डिपो जाने के लिए झाबरमल गली एक छोटा मार्ग है. इसके कारण यह रास्ता अतिव्यस्त रहता है.
घनी आबादी व अति व्यस्त मार्ग में पटाखे के कारण कभी कोई दुर्घटना होती है, तो इसका क्या परिणाम होगा, इसका सहज अंदाजा ही लगाया जा सकता है. यही कारण है कि यहां के लोग हमेशा भय में जीते हैं. इस संबंध में मुहल्ले के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए घनी आबादी से पटाखे की दुकानों व गोदामों को हटाने की मांग की है.
झाबरमल गली में कई गोदाम भी : झाबरमल गली में दशकों से थोक पटाखे की कई दुकानें चल रही हैं. इस मुहल्ले में पटाखों के कई गोदाम भी है. लेकिन आपातकाल में सुरक्षा के मानक के अनुपात में व्यवस्था नहीं है. इसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
दुकान हटाना ही समस्या का समाधान
सबसे पहले घनी आबादी से पटाखा दुकानों व गोदामो ंको हटना जरूरी है. इन दुकानों को ऐसे स्थानों पर स्थानांतरित की जाये, ताकि कभी किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर आसपास के लोग प्रभावित न हो सके.
दोषी दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
अनुमंडल पदाधिकारी पंकज पटेल का कहना है कि पटाखा दुकानों की जांच के आदेश दे दिये गये है. जांच में दोषी पाये जाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement