Advertisement
चार साल बाद घर लौटा मृत घोषित युवक
चेनारी : रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के चोरहीं गांव से चार वर्ष पहले लापता (मृत घोषित) एक युवक सोमवार को घर लौट आया. वहीं पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. क्योंकि, पुलिस अपहरण कर युवक की हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को जेल भेज चुकी है, जो फिलहाल कोर्ट से […]
चेनारी : रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के चोरहीं गांव से चार वर्ष पहले लापता (मृत घोषित) एक युवक सोमवार को घर लौट आया. वहीं पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. क्योंकि, पुलिस अपहरण कर युवक की हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को जेल भेज चुकी है, जो फिलहाल कोर्ट से जमानत पर हैं.
चेनारी थानाध्यक्ष ने बताया कि 2011 में चोरहीं गांव के मुनिलाल पटेल का 23 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश पटेल घर से लापता हो गया था. इस मामले में युवक के पिता ने थाने में अपने पुत्र का अपहरण व उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इस मामले में पुलिस ने आरोपित बनाये गये चोरहीं गांव के ही राम कश्यप पटेल, ललन पटेल व धर्मेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो अभी जमानत पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement