29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन रोड पर बह रहा नाले का पानी

सासाराम (ग्रामीण) : शहर के गौरक्षणी मुहल्ले की कई गलियों व दर्जनों घरों का पानी आज भी नहीं निकल रहा है. इसके कारण कई घरों में पानी लगा हुआ है, जिसे घर के लोग बाल्टी से ढोकर बाहर फेंक रहे हैं. यहीं नहीं, पानी निकासी नहीं होने के कारण कुछ नालियों की पानी भी सासाराम-आरा […]

सासाराम (ग्रामीण) : शहर के गौरक्षणी मुहल्ले की कई गलियों व दर्जनों घरों का पानी आज भी नहीं निकल रहा है. इसके कारण कई घरों में पानी लगा हुआ है, जिसे घर के लोग बाल्टी से ढोकर बाहर फेंक रहे हैं.
यहीं नहीं, पानी निकासी नहीं होने के कारण कुछ नालियों की पानी भी सासाराम-आरा मुख्य मार्ग पर बह रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत भी मुहल्ले के लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से की है. इस समस्या को लेकर कई बार आंदोलन भी हुआ. लेकिन, नतीजा कुछ भी नहीं निकला. यहीं कारण है कि गौरक्षणी व कुराईच के कई मुहल्लों के लोग आज भी आंदोलन के मूड में हैं.अधिकारियों की माने तो पानी निकासी के लिए रास्ता नहीं है.
कई घरों में लगा है पानी : गौरक्षणी के यादव मुहल्ला व गजराढ़ मुहल्ला सहित अन्य मुहल्लों में आज भी जलजमाव है. यहीं नहीं, कई घरों का पानी भी उनके घरों में ही रहते है. ऐसी स्थिति में गृहस्वामी पानी को बाहर फेेंकता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. हालांकि, मुहल्लावासी करे भी तो क्या करें. उनके पास कोई चारा भी नहीं है. अधिकारी इस दिशा में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इस कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.
मुहल्ले का कुछ भाग तालाब में तब्दील
मुहल्ले के कुछ भागों में नालियां तो बनी है. लेकिन, मुख्य नालियों के पानी की निकासी नहीं हो पाती है. इसके कारण बरसात के दिनों मुहल्ला तालाब के रूप में तब्दील हो जाता है. कई बार आंदोलन हुआ, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला.
आकाश तिवारी, यादव मुहल्ला, सासाराम
पानी निकासी की होगी व्यवस्था
मामले की जानकारी मिली है. पहले की रिपोर्ट का औवलोकन भी किया जा रहा है. कुछ मुहल्लों में जलजमाव है. मुहल्लावासियों से इस संबंध में बातचीत कर शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा व पानी निकासी की व्यवस्था हर हाल में की जायेगी.
मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद सासाराम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें