25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नहीं मानेंगे, और तेज होगा आंदोलन’

सासाराम (ग्रामीण) : बिहार राज्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) ने गुरुवार को 16 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय का घेराव किया. संघ के नेता मुरली राम के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जल्द मांगों को पूरा करने आवाज उठायी. समाहरणालय परिसर से शुरू हुआ प्रदर्शन पोस्ट ऑफिस चौराहा, एसडीओ कार्यालय समेत शहर के विभिन्न मार्गो […]

सासाराम (ग्रामीण) : बिहार राज्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) ने गुरुवार को 16 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय का घेराव किया. संघ के नेता मुरली राम के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जल्द मांगों को पूरा करने आवाज उठायी.

समाहरणालय परिसर से शुरू हुआ प्रदर्शन पोस्ट ऑफिस चौराहा, एसडीओ कार्यालय समेत शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: समाहरणालय पहुंचा. समाहरणालय में घुसने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को बाहर ही रोक दिया गया. इसके बाद आम सभा करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला गया.

जिला सचिव रामेश्वर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन भी उदासीनता की वजह से कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा. वही, मुरली राम ने केंद्र राज्य सरकार पर कर्मचारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. गौरतलब हो कि संघ अनुसेवकों का पैनल प्रकाशन वरीयता के अनुसार नियुक्ति पदोन्नति बकाया वेतन का भुगतान करने सहित विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की गयी.

प्रदर्शन में बबन सिंह, राम अशीष राम, शिवनाथ गुप्ता, परमेश्वर प्रसाद, बलिराम प्रसाद, सूर्यनारायण सिंह, शंभु प्रसाद, नसीम आजाद, सुनील कुमार, शमशुल होदा, प्रह्वाद सिंह, मो मुस्तफा, मो सईद आलम समेत अन्य मौजूद थे. प्रदर्शन के बाद तीन दिवसीय धरना सत्याग्रह शुरू किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें