सासाराम सदर : जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले में किये जा रहे कार्यों को लेकर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने मंगलवार को डीआरडीए भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उन्होंने जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ेगा, इसके लिए अधिकारी सक्रिय व सजग रहें.
Advertisement
जल जीवन हरियाली अभियान के काम में तेजी लाएं कर्मी: डीएम
सासाराम सदर : जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले में किये जा रहे कार्यों को लेकर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने मंगलवार को डीआरडीए भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उन्होंने जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि […]
इस अभियान से तालाब, आहर व पइन को चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. तालाबों की उड़ाही की जा रही है. इसके अलावा कुओं को अतिक्रमणमुक्त कर उसका जीर्णोद्धार कराया जायेगा. जल संरक्षण के लिए कुआं व चापाकल के पास सोख्ते का निर्माण कराया जायेगा. वर्षा जल संचय की योजनाओं पर काम होगा.
आमलोगों से भी अभियान को सफल बनाने की अपील
जिलाधिकारी ने आम लोगों से जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जल व हरियाली है, तभी जीवन सुरक्षित है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने जलवायु संरक्षण के लिए फसल चक्र अपनाने पर जोर दिया.
बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, अपर समाहर्ता लालबाबू सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, डीपीआरओ डॉ किशोर कुमार आनंद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजय शंकर मिश्रा सहित कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement