29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपुर में दुकान से एक लाख के बर्तन की चोरी

राजपुर : बाजार स्थित श्रीराम ज्वेलर्स-बर्तन दुकान में शुक्रवार की रात चोरों ने सेंध लगा कर लाखों रुपये के बर्तन व अन्य सामान की चोरी कर ली. पीड़ित श्री राम सेठ ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी दुकान में लगे शटर […]

राजपुर : बाजार स्थित श्रीराम ज्वेलर्स-बर्तन दुकान में शुक्रवार की रात चोरों ने सेंध लगा कर लाखों रुपये के बर्तन व अन्य सामान की चोरी कर ली. पीड़ित श्री राम सेठ ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी दुकान में लगे शटर को सर्वप्रथम चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया, पर शटर नहीं टूटने की स्थिति में दुकान के बगल में स्थित गली से लगी दीवार में एक बड़ा होल कर एक लाख रुपये के बर्तन व अन्य सामान की चोरी कर ली. आवेदन में कहा गया है कि दुकान के बगल में कुशधर गांव निवासी श्री लक्ष्मण सिंह जो अपने ससुराल में आये हुए थे ने दो बजे रात में जब जगे, तो देखा कि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं.
इसके बाद हिम्मत कर उनके द्वारा सवाल-जवाब करने पर चोरों ने उनकी पिटाई कर दी. तभी शोर-गुल सुन बीच बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी व घटनास्थल से गुजर रहे एक राहगीर को भी चोरों ने पीटा दिया. हंगामा बढ़ता देख सभी चोर लाठी-डंडा पटकते हुए भागने में कामयाब हो गये.
सुबह होने पर बाजार के व्यावासायिक मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी के नेतृत्व में सैकड़ों व्यवसायी थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि रात भर शराब माफिया बाइक से शराब पहुंचाने के लिए भाग-दौड़ करते रहते हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि सभी घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है.
मनरेगा कार्यालय में चोरी गायब हुईं जरूरी फाइलें
चेनारी. चेनारी थाने से 200 मीटर की दूरी पर प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद मनरेगा कार्यालय शुक्रवार की रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया गया. इसमें मनरेगा कार्यालय के इंवर्टर, बैट्री, पंखा,कंप्यूटर, सीपीयू, मशीन सहित मनरेगा कार्यालय के तीन-चार फाइलें भी गायब हुई हैं.
इस संबंध में मनरेगा पदाधिकारी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा मनरेगा कार्यालय के पिछले भाग से पेड़ पर चढ़ कर छत के ऊपर से ताला दरवाजे का ताला तोड़ा गया.
उसके बाद कार्यालय के ताले को तोड़ कर कंप्यूटर मशीन, इंवर्टर, पंखा, बैट्री, सीपीयू सहित कुछ फाइल भी अज्ञात चोर चोरी कर कर ले गये हैं. इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मनरेगा पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें