- जिले से लेकर प्रखंड क्षेत्र के मार्गों पर चलाया जा रहा जांच अभियान
- सीट बेल्ट, हेलमेट व कागजात की हो रही जांच
- परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी करने पर वसूला जा रहा जुर्माना
Advertisement
सरकारी विभागों में चल रहे पुराने वाहन होंगे जब्त
जिले से लेकर प्रखंड क्षेत्र के मार्गों पर चलाया जा रहा जांच अभियान सीट बेल्ट, हेलमेट व कागजात की हो रही जांच परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी करने पर वसूला जा रहा जुर्माना चेनारी : जिले से लेकर प्रखंड में अब आमलोगों के साथ-साथ सरकारी विभागों में पुराने वाहनों पर चलनेवाले पदाधिकारियों की परेशानी […]
चेनारी : जिले से लेकर प्रखंड में अब आमलोगों के साथ-साथ सरकारी विभागों में पुराने वाहनों पर चलनेवाले पदाधिकारियों की परेशानी बढ़ सकती है. क्योंकि, जिला परिवहन विभाग 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों का परिचालन किसी भी हाल में नहीं होने देगा.
सरकार स्तर से जारी निर्देश के बाद जिले में परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिला परिवहन विभाग द्वारा जिले से लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी मार्गों पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सीट बेल्ट, हेलमेट, कागजात आदि की जांच की जा रही है.
इसमें कई लोगों को परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी करने पर पकड़ कर जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है. इससे प्रखंड क्षेत्र के लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता भी बढ़ी है. लेकिन, अब परिवहन विभाग प्रदूषणमुक्त वातावरण बनाने में सहयोग करेगा. इसके लिए सड़कों पर चलनेवाले खटारा वाहनों को पकड़ा जायेगा.
इसमें सरकारी विभागों में चलनेवाले पुराने वाहन भी शामिल होंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी जियाउल हक ने बताया कि यह कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अब तक कुछ विभागों के वाहनों को चिह्नित कर लिया गया है, जिन्हें शीघ्र ही जब्त कर लिया जायेगा. बता दें कि जिले से लेकर प्रखंडों के सरकारी विभागों में चलनेवाले वाहनों में सबसे खराब व जर्जर वाहन थाना के पास हैं.
थाना में चलनेवाले वाहनों की जर्जरता कभी -कभी देखने को भी मिलती है. जब कहीं जीप खराब हुई, तो उसे धकेलने के लिए पुलिस जवान ही लगते हैं. इसी तरह कुछ स्कूलों में वाहन भी चल रहे हैं, जिनके बिगड़ने पर बच्चों को धकेल कर सड़क से हटाना पड़ता है. लेकिन, अब ऐसे वाहनों को चलानेवाले लोग विभाग की कार्रवाई से बच नहीं पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement