23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दिव्यांगों का बनेगा यूडीआइडी कार्ड

सासाराम : जिले के सभी दिव्यांगों को विशिष्ट पहचान दी जायेगी. जल्द ही जिले केदिव्यांगों को यूनिक डिस एबिलिटी आइडी (यूडीआइडी) नंबर मिल जाएगा. इससे दिव्यांगों को प्रमाणपत्र लेकर नहीं घूमना पड़ेगा. एक स्मार्ट कार्ड में ही दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होगी. यह जानकारी ऑनलाइन रहेगी. इससे दिव्यांग सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर […]

सासाराम : जिले के सभी दिव्यांगों को विशिष्ट पहचान दी जायेगी. जल्द ही जिले केदिव्यांगों को यूनिक डिस एबिलिटी आइडी (यूडीआइडी) नंबर मिल जाएगा. इससे दिव्यांगों को प्रमाणपत्र लेकर नहीं घूमना पड़ेगा. एक स्मार्ट कार्ड में ही दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होगी. यह जानकारी ऑनलाइन रहेगी. इससे दिव्यांग सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे.

यूनिक आइडी होने से दिव्यांग सरकार से मिल रही सुविधाओं और रियायतों का लाभ जिले, राज्य व देशभर में भी उठा सकेंगे. इसके लिए कई दिव्यांगों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है. दिव्यांगों को प्रदेश से बाहर जाने पर मुफ्त यात्रा व अन्य रियायत का लाभ नहीं मिल पाता है.
अगर रियायत मिलती भी है, तो कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नौकरी के लिए आवेदन में कई बार समस्या होती है. यूनिक आइडी से दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान मिल जायेगी. उक्त यूडीआइडी कार्ड दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए आधार कार्ड के तर्ज पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, समाज कल्याण विभागबिहार सरकार द्वारा बनवाया जा रहा है.
फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम: इस यूनिक यूडीआइडी कार्ड से संपूर्ण लाभ दिव्यांग को ही होगा. क्योंकि, दिव्यांग न होते हुए भी लोगों ने फर्जी विकलांग प्रमाणपत्र बनवा रखे हैं. कम विकलांगता को ज्यादा विकलांग प्रतिशत में दिखा कर फर्जीवाड़ा भी किया जाता है. यूडीआइडी कार्ड बनने से दिव्यांग की सभी जानकारी ऑनलाइन हो जायेगी. इससे किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा. इस कार्ड में ही सभी जानकारी होगी.
ऐसे बनवा सकते हैं कार्ड
दिव्यांगजन इस कार्ड को बनवाने के लिए www.swavlambancard.gov.in पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंचायत स्तर पर संचालित सुविधा केंद्र (सीएससी) में मात्र 10 रुपये देकर या सरकारी अस्पताल व सिविल सर्जन कार्यालय में विभिन्न कागजात को जमा कर बनवा सकते हैं. आवेदन अप्रूवल होने व यूडीआइडी कार्ड बनने के उपरांत आवेदन में दिये गये पते पर डाक द्वारा भेजा जायेगा.
इन कागजात की होगी आवश्यकता
इस कार्ड को बनवाने के लिए दिव्यांगों को पहचानपत्र, आधारकार्ड, आवासीय प्रमाणपत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो की अवश्यकता होगी. इन कागजात के सहारे वह अपना कार्ड बनवा सकते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी एक यूनिक आइडी कार्ड में होगी. यह एक बहुउद्देश्य स्मार्ट कार्ड होगा. इससे दिव्यांगों को किसी भी प्रकार का प्रमाणपत्र लेकर नहीं घूमना पड़ेगा. इस स्मार्ट कार्ड में ही एक चिप लगी होगी. इसमें दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होगी.
डॉ. अशोक कुमार चौधरी, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें