21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावथ में बीएओ की अनुपस्थिति पर किसानों ने जताया विरोध

दावथ/सूर्यपुरा : प्रखंड किसान भवन में खरीफ महा अभियान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमे खरीफ फसलों के बुआई, खेत को तैयार करने, कीटनाशक व उर्वरक के उपयोग को लेकर किसानों को जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषि समन्वयक विशाल कुमार ने श्री विधि से धान की खेती, जैविक खेती, तनाव रोधी […]

दावथ/सूर्यपुरा : प्रखंड किसान भवन में खरीफ महा अभियान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमे खरीफ फसलों के बुआई, खेत को तैयार करने, कीटनाशक व उर्वरक के उपयोग को लेकर किसानों को जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषि समन्वयक विशाल कुमार ने श्री विधि से धान की खेती, जैविक खेती, तनाव रोधी के साथ-साथ यांत्रीकरण योजना के बारे में जानकारी दी.

वहीं प्रशिक्षण में प्रखंड के नए उद्यान पदाधिकारी रजनीकांत कुमार ने भी किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार लेने की जानकारी दी. प्रशिक्षण में किसानों को बीज व कीटनाशक दुकान के लाइसेंस लेने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया.
वहीं कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मलय शेखर के उपस्थित नहीं होने पर किसान हरिहर राय, सत्येंद्र सिंह, हर्षू गुप्ता, रघुनाथ सिंह, सहित दर्जनों किसानों ने कड़ा विरोध करते हुए प्रशिक्षण का बहिस्कार किया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई, परंतु संपर्क नहीं हो सका. कार्यकम में प्रखंड के कृषि कर्मियों में ओम प्रकाश सिंह, संदीप कुमार, संजय कुमार, ब्रजेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, किसान गंगा सागर कुशवाहा, दयानंद सिंह, शिवशंकर महतो, विजय सिंह आदि उपस्थित थे.
सूर्यपुरा प्रतिनिधि के अनुसार कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड परिसर में खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय किसान कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख मीना देवी, बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन बीएओ नंदजी राम ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड आत्मा के अध्यक्ष भिखारी राय ने किया.
कार्यक्रम में श्रीविधि से धान की खेती, जीरो टिलेज से धान की सीधी बुवाई व मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजन के संबंध में जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को फसल की अधिक पैदावार लेने के लिए आधुनिक तकनीक बताये गये. इसके तहत धान, गेहूं, मक्का, हर प्रकार की सब्जी, अरहर इत्यादि फसलों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में किसानों को कृषि समन्वयक अखिलेश कुमार सिंह ने मिट्टी जांच के संबंध में बताया.
इस मौके पर अगरेड़कला पंचायत के सरपंच सत्यानंद राम, कृषि समन्वयक अखिलेश सिंह, सतेंद्र सिंह, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार राय, प्रगतिशील किसान रामकुमार राय, पारसनाथ सिंह, गौतम प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह, शिवकुमार सिंह, रामशंकर सिंह, काशी नाथ सिंह, सुदर्शन सिंह, महिला किसान पुष्पा देवी, रीना देवी, मालती देवी, पुष्पा रानी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें