17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली विवाद को लेकर हुई घटना, अधेड़ की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या, पति- पत्नी गिरफ्तार

आरा : जिले के कोइल वर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव में एक अधेड़ की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और हत्या को अंजाम देनेवाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पहचान […]

आरा : जिले के कोइल वर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव में एक अधेड़ की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और हत्या को अंजाम देनेवाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पहचान रामेश्वर राम के रूप में की गयी, जो सकड्डी गांव निवासी स्व सिंगासन राम के पुत्र था.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामेश्वर राम अपने घर के बगल में खड़ा था. इसी बात को लेकर बगलवाले ने पूर्व के घरेलू विवाद को लेकर उलझ गये. पहले गाली-गलौज हुई. बाद में बात इतनी बिगड़ गयी कि पति-पत्नी ने ईंट-पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी शिवशंकर राम तथा उसकी पत्नी ललकी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का मुख्य कारण पूर्व का घरेलू विवाद बताया जाता है. बताया जा रहा है कि घटना के समय रामेश्वर राम अपने घर पर अकेले था. पूरा परिवार कहीं बाहर गया हुआ था. घटना की सूचना पाकर सभी लोग जुट गये. इस संबंध में दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मृतक को दो पुत्री तथा दो पुत्र हैं. बड़ा बेटा नेहाल, उजरा, बेटी फुलवंती तथा करीअठी है. पति की मौत के बाद पत्नी फगुनी देवी का रो- रो कर बुरा हाल है. मजदूरी कर मृतक अपने बाल-बच्चाें को लालन-पालन करता था. मौत की बाद पूरे घर में मातम पसर गया. इस संबंध में कोइलवर थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें