सासाराम सदर : समाहरणालय परिसर स्थित जिला परिवहन विभाग के परिसर में दोपहर एक बजे अचानक हड़कंप मच गया. चाहे विभाग के अधिकारी हो या कर्मी, गार्ड या विभागीय काम से आये उपभोक्ता, हर किसी का थोड़ी देर के लिए धड़कनें तेज हो गयी. जिससे विभाग में अफरा-तरफी के माहौल बना रहा. भवन के अंदर जितने भी अधिकारी, कर्मी, उपभोक्ता, गार्ड आदि लोग थे, वे अचानक विभाग के मुख्य द्वार के तरफ भागने लगे.
Advertisement
जिला परिवहन विभाग के भवन की छत पर गिरा पुराना पेड़
सासाराम सदर : समाहरणालय परिसर स्थित जिला परिवहन विभाग के परिसर में दोपहर एक बजे अचानक हड़कंप मच गया. चाहे विभाग के अधिकारी हो या कर्मी, गार्ड या विभागीय काम से आये उपभोक्ता, हर किसी का थोड़ी देर के लिए धड़कनें तेज हो गयी. जिससे विभाग में अफरा-तरफी के माहौल बना रहा. भवन के अंदर […]
हर किसी के मुंह पर एक ही आवाजें आ रही थी कि भागों भूकंप आ गया. अफरा-तफरी के माहौल में हर कोई चिल्लाते हुए भवन से बाहर निकलने लगे. बाहर निकलते ही नजारा देख हर कोई चौक गया, जिससे लोग राहत का सांस ली. क्योंकि, भवन के बाहर निकलते ही पता चला कि मजारा क्या है.
एक कर्मी ने कहा कि अरे भाई यह भूकंप नहीं, यह तो पेड़ का झटका है. गौरतलब है कि जिला परिवहन विभाग के परिसर में एक पुराना पेड़ था, जो पहले से ही सूखा हुआ था. बुधवार को लगभग दोपहर एक बजे हवा की झोंके से वह पेड़ टूट कर विभाग के मुख्य भवन के बीचो-बीच छत पर गिर गया. पेड़ विशाल व लंबा होने कारण भवन के छत पर गिरते ही तेज गति से भवन के दीवाल व फर्स पर कंपन आ गया, जिससे विभाग में हर कोई सहम गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement