कोचस : राष्ट्रीय राजमार्ग-30 स्थित महात्मा गांधी चौक पर सोमवार को दिनारा की तरफ जा रहे एक कार में जाम से निकलने के दौरान बाइक का हैंडल कार के लुकिंग ग्लास से टकरा गया. इसको लेकर दोनों वाहनों के चालकों के बीच गरमा-गरम बहस हो गयी. इस दौरान कार चालक ने मोबाइल पर अपने समर्थकों को फोन कर दिया और मौके पर ही कार चालक ने वाहन के अंदर छिपाये गये डंडे से बाइक सवार पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया.
Advertisement
मामूली बात पर कार चालक ने बाइक सवार को डंडे से पीट कर किया घायल
कोचस : राष्ट्रीय राजमार्ग-30 स्थित महात्मा गांधी चौक पर सोमवार को दिनारा की तरफ जा रहे एक कार में जाम से निकलने के दौरान बाइक का हैंडल कार के लुकिंग ग्लास से टकरा गया. इसको लेकर दोनों वाहनों के चालकों के बीच गरमा-गरम बहस हो गयी. इस दौरान कार चालक ने मोबाइल पर अपने समर्थकों […]
इस घटना में बाइक सवार स्थानीय सर्राफा व्यवसायी अविनाश कुमार सोनी उर्फ मूषन जख्मी हो गया. इस घटना की सूचना पाकर जैसे ही उसके परिजन महात्मा गांधी चौक पर पहुंचे. कार में बैैठे लोग वाहन को छोड़ कर फरार हो गये. परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया.
प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. इस विषय में घायल युवक अविनाश कुमार सोनी के बड़े भाई सूरज कुमार वर्मा ने थाने में आवेदन देकर बाबूधन सिंह व मुन्ना सिंह पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि घायल सर्राफा व्यवसायी अपने बेटे को डीएवी पब्लिक स्कूल से छोड़ कर घर जा रहा था. मुख्य चौक फर जाम के दौरान कार चालक व बाइक चालक के बीच वाहन को आगे निकालने में हल्की टक्कर को लेकर बहस हुई जो मारपीट में तब्दील हो गयी. घायल युवक के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement