नोखा : सुरक्षित मातृत्व के लिए निश्चित प्रत्येक माह की नौ तारीख गर्भवती महिला के जांच शिविर के मौके पर सिविल सर्जन ने गुरुवार को नोखा पीएचसी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कागजातों की जांच की. एसीएस जनार्दन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में सबसे बड़ी कमी बिल्डिंग की है, जो बारिश में टपकता है. कब टूट कर गिर जायेगी कहा नहीं जा सकता. इससे कर्मियों के साथ-साथ मरीजों को भी खतरा है.
साथ ही अस्पताल में कुव्यवस्था को भी देख सीएस ने कहा कि अस्पताल में सफाई नदारद है. साथ ही कई अन्य कमियों पर भी नाराजगी जाहिर की, जिसे प्रबंधन से सुधारने का आदेश दिया. अस्पताल के रेकड, जेनेरेटर, डॉक्टरों की रोस्टर सहित कई कागजातों की जांच की गई. सुरक्षित मातृत्व की विशेष जांच शिविर में आयुर्वेद डाॅक्टर जांच करते मिले. जांच शिविर में इस बार काफी कम गर्भवती महिलाओं की उपस्थिति रही. सीएस ने कई बिंदुओं पर कर्मियों से पूछताछ की.