पूरे दिन स्टेशन पर यात्रियों में दिखा अफरा तफरी का माहौल
Advertisement
बाढ़ में बही ट्रैक की मिट्टी, बंद हुई ट्रेनों की आवाजाही, आधे रास्ते से लौटे यात्री
पूरे दिन स्टेशन पर यात्रियों में दिखा अफरा तफरी का माहौल सासाराम नगर : बाढ़ में रेल ट्रैक की मिट्टी बहने के कारण सासाराम-आरा रेल खंड पर रेल परिचालन बंद हो गया है. इस रूट पर चलनेवाली यात्री ट्रेनों को सासाराम व आरा स्टेशन पर रोक दिया गया है. स्टेशन प्रबंधक उमेश पांडेय ने बताया […]
सासाराम नगर : बाढ़ में रेल ट्रैक की मिट्टी बहने के कारण सासाराम-आरा रेल खंड पर रेल परिचालन बंद हो गया है. इस रूट पर चलनेवाली यात्री ट्रेनों को सासाराम व आरा स्टेशन पर रोक दिया गया है. स्टेशन प्रबंधक उमेश पांडेय ने बताया कि गड़हनी स्टेशन के समीप ध्यानी टोला के पास बाढ़ के पानी से पटरी के नीचे करीब पांच फुट गहरा व सौ मीटर लंबा गड्ढा बन गया है. लगातार आठ दिनों से हो रही बारिश से पीरो व गड़हनी के बीच बाढ़ का पानी जमा है. विशेषज्ञ पटरी व बाढ़ के हालात से उपजे स्थितियों पर नजर रख रहे है.
पीरो से वापस लौटी ट्रेन : सोमवार की शाम 53274 डीएमयू ट्रेन सासाराम से 7.30 बजे शाम में खुली और पीरो से ही वापस उस ट्रेन को लौटाना पड़ा. इसी तरह सुबह में आरा से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को आरा में ही रोक दिया गया. इस रेल खंड से जुड़े यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को गया रूट से भेजा गया. स्थिति सामान्य होने तक इस ट्रेन को इसी रूट से चलाया जायेगा. पैसेंजर ट्रेन स्थिति सामान्य होने के बाद ही चलेगी. उस क्षेत्र से बाढ़ का पानी निकालने के लिए हमारे वरीय अधिकारी स्थानीय प्रशासन का सहयोग ले रहे हैं. उम्मीद है कि एक दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी. तकनीशियन की टीम मौके पर जुट गयी है.
नहीं चलीं ये ट्रेनें
53212 सासाराम-पटना फास्ट पैसेंजर
13249 पटना-भभुआ इंटरसिटी
75271, 75272 आरा-सासाराम अप-डाउन डेमो पैसेंजर
यात्रियों को रेलवे अपने खर्च पर पहुंचाया उनके घर
पीरो से वापस लौटाये गये डीमयू ट्रेन के पैसेंजर को रेल महकमा अपने खर्च पर निजी वाहन कर उनके घर तक पहुंचवाया. रेल अधिकारियों ने बस व चारपहिया वाहन कर टिकट वाले यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने की व्यवस्था की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement