सासाराम नगर (रोहतास) : रोहतास जिले में एक युवक की हत्या व दूसरे के अपहरण से लोगों में दहशत व्याप्त है. अपराधियों ने सोमवार की रात सासाराम के शाहजलालपीर मुहल्ले में जहां एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया, तो वहीं नोखा के नावाडीह गांव में एक अन्य युवक को गोली मार उसे बोलेरो में लाद कर फरार हो गये.
जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय युवक उमेश सेठ सासाराम शहर के कोठाटोली मुहल्ले में किराये के मकान में रहता था. वह ठेले पर चना बेचने का काम करता था. अपराधियों ने उमेश सेठ की हत्या कर उसके शव को जलाने की भी कोशिश की थी, क्योंकि उसका चेहरा झुलसा था. हत्या किसी धारदार हथियार से करने की संभावना पुलिस व्यक्त कर रही है.
मृतक करगहर थाना क्षेत्र के धनेज गांव के रोगी सेठ का बेटा बताया गया है. वह सासाराम में अपने परिवार के साथ रह रहा था. नगर थानाध्यक्ष रामबिलास पासवान ने बताया कि हत्या के कारण के संबंध में अभी कुछ कहना मुश्किल है.
यह मामला शराब से जुड़ा हो सकता है. उधर, नोखा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में रात करीब 12 बजे 15 की संख्या में स्कॉर्पियो वाहन से आये अपराधियों ने नंद किशोर सिंह के घर में घुस कर उनके 20 वर्षीय बेटे विवेक कुमार को गोली मार कर जख्मी करने के बाद उसे वाहन में लाद कर फरार हो गये. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने पहले घर की महिलाओं को कमरे में बंद कर दिया.
इसके बाद विवेक को घर में गोली मार दी. अपराधियों ने करीब पांच राउंड फायर किये. इधर, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गोली एक ही चली है. युवक लापता है. उसकी खोज की जा रही है. यह कांड पूर्व की रंजिश में की गयी प्रतीत होती है. वहीं, युवक के परिजन किसी अनहोनी के डर से सशंकित हैं. उन्होंने पुलिस से युवक को जल्द ढूंढ़ने की गुहार लगायी है.