नगर पर्षद सशक्त समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
Advertisement
स्टोम वाटर स्कीम के तहत शहर की 54 जगहों पर होगा काम
नगर पर्षद सशक्त समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय डेहरी कार्यालय : डेहरी-डालमियानगर नगर पर्षद कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की बुधवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. नगर पर्षद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह के अस्वस्थ रहने के कारण उनकी अनुपस्थिति में उप मुख्य पार्षद बिंदा देवी की […]
डेहरी कार्यालय : डेहरी-डालमियानगर नगर पर्षद कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की बुधवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. नगर पर्षद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह के अस्वस्थ रहने के कारण उनकी अनुपस्थिति में उप मुख्य पार्षद बिंदा देवी की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में स्टोम वाटर योजना के तहत शहर में 38 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से नाली व सड़क निर्माण से संबंधित 54 योजनाओं के तैयार डीपीआर को विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया. इसी प्रकार शहर की 48 प्रमुख नालों व नालियों की सफाई के लिए बनायी गयी एक करोड़ 96 लाख की योजना का निविदा प्रकाशित करने के लिए मंजूरी दी गयी.
बैठक के दौरान कार्यालय में दैनिक भोगी कर्मी को रखने व कार्यरत कुछ दैनिक भोगी कर्मियों के वेतन वृद्धि के साथ-साथ सफाई व कार्यालय से संबंधित छोटे-मोटे यंत्रों को खरीदने की मंजूरी भी दी गई. बैठक की अध्यक्षता कर रही उप मुख्य पार्षद के अलावा बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अंजय कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य ब्रह्मेश्वर नाथ उर्फ काली बाबू, कलावती देवी, सोनू चौधरी, सरोज उपाध्याय, चंदन यादव,जेई सुरेंद्र सिंह उपस्थित थे. करीब चार घंटे तक चली बैठक में शहर को साफ सुथरा व जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की बरसात से पहले जलजमाव से संबंधित सभी कार्यों का निबटारा द्रुतगति से पूरी करने का प्रयास किया जाये.
नारायण एकेडमी ऑफ मैनेजेरियल एक्सीलेंस के पांच छात्रों का हुआ चयन
सासाराम कार्यालय. नारायण एकेडमी ऑफ मैनेजेरियल एक्सीलेंस जमुहार में प्रबंधन छात्रों का बुधवार को कैंपस से सलेक्शन में पांच छात्रों का चयन किया गया. आईसीआईआई प्रुडेंसियल कंपनी लिमिटेड ने साक्षात्कार में पांच छात्रों का चयन किया. आइसीआईसीआई प्रुडेंसियल कंपनी लिमिटेड ने साक्षात्कार में पांच छात्रों का चयन किया. आईसीआईसीआई प्रुडेंसियल के क्षेत्रीय प्रबंधक देवेंद्र पाठक व उनकी टीम ने छात्रों के चयन के बाद बताया कि जमुहार स्थित प्रबंधन संस्थान के छात्रों में काफी टैलेंट है.
चयनित छात्र ऋतुराज सिंह, मनीष यादव, शुभम कुमार, नेहा कुमारी व साकीब को उनके अच्छे प्रदर्शन व कामयाबी पर प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह व सचिव गोविंद नारायण सिंह ने शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कैंपस प्लेसमेंट के आयोजन के बारे में संस्थान के निदेशक डाॅ कुमार आलोक प्रताप ने बताया कि भविष्य में और भी कई कंपनियों द्वारा संस्थान में साक्षात्कार के लिए अनुमति प्राप्त है और निकट भविष्य में इस माध्यम से और भी छात्र नौकरी प्राप्त कर सकेंगे. संस्थान में हुए कैंपस सेलेक्शन में चयनित छात्र नौकरी पाकर काफी उत्साहित है और जमुहार स्थित प्रबंधन संस्थान में नामांकन लेने के अपने निर्णय को सही ठहराते हुए कृतज्ञता व्यक्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement