डेहरी कार्यालय : अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को आयोजित मासिक अपराध संगोष्ठी में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि गंभीर प्रवृत्ति के अपराध में शामिल अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करें. गिरफ्तार नहीं होने की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्यवाही में भी तत्परता बरतें. उन्होंने बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष से कहा कि अनुसंधान के सारे बिंदुओं को कांड में साक्ष्य में लाने के भी प्रयास करें. ईद को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाने व प्रेम और सौहार्द के बीच क्षेत्र में त्यौहार को संपन्न कराने का भी निर्देश दिया.
बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के विरुद्ध नियमित अभियान जारी रखने व शराब के सरगनाओं को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. श्री अंसारी ने अवैध कारोबार पर नियमित कार्रवाई जारी रखने, बाईक चेकिंग अभियान चलाने व गस्त कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में डेहरी नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, डालमियानगर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, दरिहट थानाध्यक्ष सियाराम सिंह इंद्रपुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम समेत अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.