अकोढ़ीगोला (रोहतास) : जोरावरपुर स्थित जेवीएल (झूला वनस्पति लिमिटेड) की राइस मिल के आम के बागीचे में शुक्रवार की रात बदमाशों ने लूटपाट की. बदमाशों ने बगीचे के पहरेदारों को बंधक बना कर पहले पिटाई की और बाद में उनके पास रहे बिक्री के 15 हजार रुपये व तोड़ कर रखे आम लेकर फरार हो गये. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. बगीचे की रखवाली करनेवाले भोजपुर जिले के जगदीशपुर निवासी हरिहर सिंह ने बताया कि रात
Advertisement
जोरावरपुर में आम के बगीचे में लूट
अकोढ़ीगोला (रोहतास) : जोरावरपुर स्थित जेवीएल (झूला वनस्पति लिमिटेड) की राइस मिल के आम के बागीचे में शुक्रवार की रात बदमाशों ने लूटपाट की. बदमाशों ने बगीचे के पहरेदारों को बंधक बना कर पहले पिटाई की और बाद में उनके पास रहे बिक्री के 15 हजार रुपये व तोड़ कर रखे आम लेकर फरार हो […]
जोरावरपुर में आम…
के अंधेरे में दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडों से लैस बदमाश बगीचे में पहुंचे और उनलोगों को बंधक बना कर रुपये की मांग करने लगे. इन्कार करने पर पिटाई भी की और बाद में आम की बिक्री के 15 हजार रुपये नकदी समेत तोड़ कर रखे हुए आम लेकर चले गये. इस दौरान टेंट में रखे खाने-पीने का समान भी बर्बाद कर दिया. गौरतलब है कि आम के बगीचे को जेवीएल ने दो साल के लिए 16 लाख रुपये में बंदोबस्ती कर रखा है. बगीचे की पहरेदारी करनेवाले आम को तोड़ कर बाजार में बेचते हैं.
इस संबंध में थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
बदमाशों ने पहरेदारों को बनाया बंधक
बिक्री के 15 हजार रुपये व तोड़ कर रखा गया आम लेकर हुए फरार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement