पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों का बढ़ रहा है आक्रोश
Advertisement
शिवसागर में हुईं 24 घंटे में दो दुर्घटनाएं, एक की मौत
पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों का बढ़ रहा है आक्रोश शिवसागर : शिवसागर में गुरुवार रात व शुक्रवार सुबह 24 घंटे के अंदर दो दुर्घटनाएं हो गयी. जिसमें एक वृद्ध की जान चली गयी. पहली घटना शुक्रवार रात गिरधरियां मोड़ से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्रखंड मुख्यालय के पास बाईक के धक्के […]
शिवसागर : शिवसागर में गुरुवार रात व शुक्रवार सुबह 24 घंटे के अंदर दो दुर्घटनाएं हो गयी. जिसमें एक वृद्ध की जान चली गयी. पहली घटना शुक्रवार रात गिरधरियां मोड़ से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्रखंड मुख्यालय के पास बाईक के धक्के से शिवसागर के ही मोहम्मद फारुकी की मौत हो गयी. जबकि, बाइक सवार घायल हो गया. दूसरी ओर शुक्रवार की अहले सुबह गिरधरियां मोड़ के पास फोरलेन किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक बालू लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. दुर्घटना के बाद एक घंटे तक फोरलेन जाम हो गया, जिसके बाद एनएचआई कर्मी व पुलिस द्वारा क्रेन मंगा सड़क से ट्रक हटाया गया. उसके बाद ही फोरलेन पर परिचालन शुरु हो पाया. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी पुलिस प्रशासन की नींद नहीं खुल रही हैं, जिससे आमजनों का अक्रोश बढ़ता जा रहा है.
हादसा रोकने का नहीं निकला विकल्प, तो होगा आंदोलन
स्थानीय लोग संजु गुप्ता, प्रदीप पासवान, निर्मल सिंह, टुन्ना राम, लड्डू शर्मा, दुर्गा चंद्रवंशी, गुडू यादव आदि ने बताया कि गिरधरियां मोड़ पर डिवाईडर चौड़ीकरण, अतिक्रमण व फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए कई बार मांग की गयी है. लेकिन प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है और लोग अपनी जिंदगी से हाथ धोते जा रहे हैं. अगर इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी तो, अगले हादसे का जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन होगी. जिसे लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ सकता है.
फुट ओवरब्रिज व स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
हर बार हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम कर गिरधरियां मोड़ से अतिक्रमण हटाने, सड़क पर लग रहे ऑटो पर रोक लगाने, फुट ओवरब्रिज व ओवरब्रिज बनाने की मांग करते हैं. इसके बाद पुलिस व प्रशासन आश्वासन भी देती है कुछ दिन बाद लोग शांत हो जाते हैं और प्रशासन चुप हो जाता है. इस माह में एक सप्ताह पहले उसी स्थल पर डाक विभाग के पोस्टमास्टर अजय कुमार चौधरी व उनके निजी कर्मी की मौत के बाद एनएचआई कर्मियों ने फोरलेन के किनारे चेनारी रोड में स्पीड ब्रेकर तो बना दिया, लेकिन जब तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण नहीं हटेगा और फुट आेवरब्रिज नहीं बनता है, तो दुर्घटनाएं होती रहेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement