नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने किया उद्घाटन
Advertisement
महिलाओं को स्वावलंबी बना रही प्रदेश सरकार
नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने किया उद्घाटन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी सरकार के विकास योजनाओं की जानकारी सासाराम सदर : शहर की जनता को नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने नगर भवन व रैन बसेरा समर्पित किया. शहर के वार्ड नंबर 10 स्थित गीता घाट […]
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी सरकार के विकास योजनाओं की जानकारी
सासाराम सदर : शहर की जनता को नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने नगर भवन व रैन बसेरा समर्पित किया. शहर के वार्ड नंबर 10 स्थित गीता घाट आश्रम मुहल्ले में नवनिर्मित रैन बसेरा को निराश्रितों को समर्पित किया. वार्ड नंबर 25 में नगर थाने के समीप नवनिर्मित नगर भवन व सामुदायिक शौचालय को जनता को समर्पित किया.
इन योजना स्थल पर लगे शिलापट्ट का पर्दा खिंच कर मंत्री ने उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात शहर के मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित समारोह में मंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक महिला अपने घर व समाज को बेहतर तरीके से रखने की कला में निपुण होती है. महिलाओं के विकास के बिना किसी समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. इसी सोच के तहत सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है.
अनियमितता बरतनेवाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
श्री शर्मा ने कहा कि शहर में विकास की धारा हमेशा बहती रहेगी. इसमें किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विकास के कार्यों में अनियमितता बरतने वाले नगर पर्षद के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि शहर में गरीबों के रात्रि विश्राम के लिए रैन बसेरा बना है. जरूरत होने पर और रैन बसेरा का निर्माण कराया जायेगा. अब कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा. जरूरतमंद लोग बने नये रैन बसेरे में विश्राम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि रैन बेसरा के निर्माण 40 लाख 60 हजार रुपये की लागत से किया गया है. नगर भवन एक करोड़ 33 लाख 52 हजार रूपये की योजना से बनायी गयी है. शहर के वार्ड 12 व 25 में 10,23, 699 रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. वार्ड नंबर तीन में आठ करोड़ 19 लाख रुपये की योजना से जलमीनार का निर्माण हुआ है.
इन नेताओं ने किया सभा को संबोधित
सभा को नगर पर्षद की मुख्य पार्षद कंचन देवी, उप मुख्य पार्षद विजय कुमार महतो, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन नगर पर्षद की कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी ने की. मौके पर सशक्त स्थायी समिति सदस्य वीरेंद्र प्रसाद चौरसिया, कलावती देवी, पार्षद शैलेश कुमार, रेखा गुप्ता, विकास कुमार सिंह, रवींद्र कुमार गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, बिहारी कुमार उपस्थित थे.
मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
शहर में नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा का बुधवार को भव्य स्वागत किया गया. मुख्य पार्षद कंचन देवी के नेतृत्व में पार्षदों ने शहर के प्रवेश द्वार पर मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया. स्वागत के लिए जगह-जगह पूर्व अध्यक्षों व उपाध्यक्षों के नाम से तोरणद्वार बनाये गये थे.
शहर के विकास के लिए सासाराम को 190 करोड़, तो डेहरी को मिले 98 करोड़ रुपये
सासाराम कार्यालय. शहर के विकास के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने सासाराम को 190 करोड़ रुपये दिये हैं, तो वही बगल के शहर डेहरी के लिए 98 करोड़ रुपये. यह जानकारी शहर में योजनाओं के उद्घाटन के लिए आए बुधवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए सासाराम नगर पर्षद को स्टार्म वाटर ड्रेनेज के लिए 38.19 करोड़ रुपये, वाटर सप्लाई के लिए 115 करोड़ रुपये, पार्क निर्माण के लिए 48 लाख रुपये, नाली-गली योजना के लिए 16.97 करोड़ रुपये और आवास योजना के लिए 18.78 करोड़ रुपये दिए गये हैं.
वहीं डेहरी शहर के विकास के लिए वाटर स्टॉर्म ड्रेनेज के लिए 82.86 करोड़ रुपये, नाली-गली योजना के लिए 14.99 करोड़ रुपये व आवास योजना के लिए 35 लाख रुपये दिये गए हैं. मंत्री ने कहा कि डेहरी नगर पर्षद से पार्क निर्माण के लिए कोई मांग नहीं होने के कारण उन्हें इस मद में रुपये आवंटित नहीं किये गये हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर और आवंटन नगर पर्षदों को दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement