21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हजार लीटर विदेशी व तीन सौ लीटर देशी शराब नष्ट

जिले के चार थानों की जब्त शराब को एएसपी व एसडीओ की उपस्थिति में किया गया नष्ट शहर के चंदतन पीर पहाड़ी पर रोहतास पुलिस ने शुक्रवार को शराब पर चलाया रोड रोलर सासाराम शहर : बिहार सरकार के शराब बंदी कानून के बाद जिले के चार थाने में जब्त अंग्रेजी व देशी शराब को […]

जिले के चार थानों की जब्त शराब को एएसपी व एसडीओ की उपस्थिति में किया गया नष्ट

शहर के चंदतन पीर पहाड़ी पर रोहतास पुलिस ने शुक्रवार को शराब पर चलाया रोड रोलर
सासाराम शहर : बिहार सरकार के शराब बंदी कानून के बाद जिले के चार थाने में जब्त अंग्रेजी व देशी शराब को रोहतास पुलिस ने वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में नष्ट किया गया. एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एसडीओ राजेश कुमार गुप्ता, एक्साईज इंस्पेक्टर समेत जिला के कई थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस बल की उपस्थिति में शुक्रवार को शहर के चंदतन पीर पहाड़ी के पास मुफस्सिल, बघैला, नगर एवं बड्डी थाने में जब्त करीब दो हजार लीटर अंग्रेजी शराब एवं तीन सौ लीटर देशी शराब पर रोड रोलर चलाकर उसे नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सासाराम के बाद नोखा थाने में भी जप्त हजारों लीटर शराब को नष्ट किया गया.
शराब से भरे हैं थानों के कई कमरे
शराब बंदी से अबतक हर थानों में अधिकतर शराब की खेप बरामद होने के कारण थाने के लॉकअप व कई रूम भी भरा पड़ा है. जिस कारण थाने में गिरफ्तार कर लाये गये नये आरोपियों को रखने में परेशानी होती है. थाने में बनें पुरुष हाजत तो खाली भी है, लेकिन लगभग थानों में बने महिला हाजत शराब से भरा हुआ है. ऐसें में शराब से निकल रहे दुर्गंध से पुलिस कर्मियों समेत थाने में आने-जाने वाले आम जनों को भी परेशानी होती है.
पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार
सासाराम शहर. दरिगांव पुलिस ने शुक्रवार को ताराचंडी के पास छापेमारी कर पांच लीटर महुआ शराब के साथ अठखंभवा निवासी धंधेबाज पच्चु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष कृपाशंकर ने बताया कि वह झोले में रखे गैलन में शराब लेकर सासाराम जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें