शेरशाह कॉलेज के बीबीए विभाग में हुआ आयोजन
Advertisement
तीन छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन
शेरशाह कॉलेज के बीबीए विभाग में हुआ आयोजन सासाराम ऑफिस : शहर के शेरशाह कॉलेज के बीबीए विभाग के अंतिम वर्ष के दो छात्रा व एक छात्र का नोयडा बेस्ड रियल इस्टेट की कम्पनी प्रोफोलियो प्राइवेट लिमिटेड ने कैम्पस इंटरव्यू के माध्यम से अंतिम चयन किया है. अंतिम चयन होने वालों में दो छात्र रूबी […]
सासाराम ऑफिस : शहर के शेरशाह कॉलेज के बीबीए विभाग के अंतिम वर्ष के दो छात्रा व एक छात्र का नोयडा बेस्ड रियल इस्टेट की कम्पनी प्रोफोलियो प्राइवेट लिमिटेड ने कैम्पस इंटरव्यू के माध्यम से अंतिम चयन किया है. अंतिम चयन होने वालों में दो छात्र रूबी कुमारी, नंदनी कुमारी व एक छात्र नितिश कुमार शामिल हैं. इनके चयन होने की सूचना से कॉलेज परिसर में खूशी की लहर दौड़ गयी. छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया. बीबीए विभाग के समन्वयक डॉ बृजबिहारी सिंह ने कहा कि यह कॉलेज के लिए सम्मान की बात है. आज कॉलेज के तीन छात्रों ने पढ़ने के दौरान इतनी बड़ी सफलता हांसिल की है.
उन्होने कहा कि यहां के छात्र भविष्य में भी इसी तरह की कम्पनियों में आला मुकाम हासिल करते रहेंगे. कम्पनियां कैम्पस सेलेक्शन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नौकरियां देंगी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ कृष्ण प्रसाद ने कैंपस सेलेक्शन के माध्यम से अंतिम रूप में चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बधाई देनेवालों में कॉलेज के बीबीए विभाग के शिक्षक कुमार मंगल सिंह, सतीश चंद्र , सूरज कुमार तिवारी, बर्सर डॉ सुभाष चंद्र सिंह, प्रॉक्टर डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement