रजिस्ट्री ऑफिस के पास झपटमारों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
शादी का सामान लेने आये पिता से लूटे 1.90 लाख
रजिस्ट्री ऑफिस के पास झपटमारों ने दिया घटना को अंजाम चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी से भी पुलिस नहीं उठा रही फायदा नवादा : जिले में छिनतई और लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आये दिन कहीं न कहीं जिले के विभिन्न बैंकों से रुपये निकालनेवाले ग्राहक व सामान खरीदने बाजार आये […]
चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी से भी पुलिस नहीं उठा रही फायदा
नवादा : जिले में छिनतई और लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आये दिन कहीं न कहीं जिले के विभिन्न बैंकों से रुपये निकालनेवाले ग्राहक व सामान खरीदने बाजार आये लोगों से रुपये छीनने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी कुछ दिन पहले नगर के कलाली रोड से बीमाकर्मी से रुपये छीनने के मामले की जांच भी नहीं हुई थी कि गुरुवार को दूसरा मामला सामने आ गया. ताजा मामला नवादा के अति व्यस्ततम और हाई सिक्योरिटी जोन रजिस्ट्री ऑफिस के समीप मंदिर के पास का है.
वहां बाइक पर सवार झपटमारों ने बेटी की शादी की खरीदारी करने बाजार आये अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुलना निवासी हरिहर सिंह के पुत्र अरविंद कुमार से एक लाख 90 हजार रुपये दिनदहाड़े लूट कर फरार हो गये. बाइक पर दो अपराधी सवार थे. थाना रोड से भगत सिंह चौक की ओर भाग रहे झपटमारों को कुछ दूर तक उन्होंने पकड़ने की कोशिश की, मगर गिरोह के सदस्य भाग गये. इस घटना की जानकारी पीड़ित अरविंद ने नगर थाना को दी है. उन्होने बताया कि 19 अप्रैल को बेटी की शादी है,
शादी की तैयारी और सामान खरीदने के लिए बाजार आये थे. पैदल ही बाजार के काम से थाना रोड की ओर जा रहे थे, तभी रजिस्ट्री ऑफिस के पास मंदिर के समीप तेजी से आये दो बाइक सवार ने रुपये भरा थैला झपट कर थाना रोड होते हुए कोर्ट की तरफ भाग निकले. अपराध नियंत्रण को लेकर शहर के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. बावजूद उसका लाभ पुलिस नहीं उठा रही है.
नवादा
गांवों को चकाचक करने के लिए चलेगा स्पेशल अभियान
प्रधानमंत्री के संबोधन का होगा लाइव प्रसारण
भारत रत्न डॉ बीआर आंबेडकर के जन्म दिवस समारोह के दिन नगर भवन नवादा में प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन का लाइव प्रसारण होगा. डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीआईओ एवं आईटी मैनेजर को कार्यक्रम की सफलता हेतु जबावदेही सौंपी है, वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित करेंगे. कार्यक्रम में सभी प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे. 18 अप्रैल 2018 को ओडीएफ विहीन सभी पंचायतों में स्वच्छ भारत दिवस मनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर के सभी संबंधित कर्मी, स्वच्छाग्रही, जीविका, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी अपनी-अपनी पंचायतों में उपस्थित रह कर उक्त तिथि को प्रात: श्रमदान से गड्ढ़ा खोदो अभियान, मॉर्निंग फॉलोअप, संध्या चौपाल, जागरूकता आदि कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करायेंगे.
किसानों के कल्याण की भी होंगी बातें
दो मई 2018 को किसान कल्याण दिवस मनाया जायेगा. उक्त दिवस को जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जायेगा. इसमें किसानों को आवश्यक जानकारियां के साथ-साथ कृषि तकनीक एवं किसानों के आय में वृद्धि के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श होगा. पांच मई 2018 को प्रखंड मुख्यालय में आजीविका दिवस मनायी जायेगी, जिसमें प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में 500 प्रतिभागी भाग लेंगे. उक्त बैठक उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, निदेशक डीआरडीए वीणा प्रसाद, पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चरण झा, वरीय उपसमाहर्ता अनुपमा कुमारी, शिवगतुल्लाह सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 को
24 अप्रैल 2018 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के दिन विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. ग्राम सभा में महत्वपूर्ण सामाजिक बिंदू यथा टीकाकरण एवं स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, समाजिक एवं आर्थिक विकास पर विचार विमर्श होगा. बाल पंचायत का आयोजन कर निबंध लेखन एवं चित्रण प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. 28 अप्रैल 2018 ग्राम स्वराज दिवस के दिन प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना तथा अन्य विभागों में चल रही योजनाओं के विभागीय माप-दंड के अनुसार चिन्हित एवं सुयोग्य लाभुकों के बीच देय लाभ का वितरण किया जायेगा.
आंबेडकर के विचारों को अपनाना जरूरी
अनुसंधान में कोताही बर्दाश्त नहीं : एसपी
बैठक में जिन थानेदारों ने निभायी भूमिका
गोष्ठी में एएसपी अभियान आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार दास, रजौली एसडीपीओ उपेन्द्र कुमार यादव, पकरीबरावां एसडीपीओ श्रीप्रकाश सिंह, नगर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर अंजनी कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संजय कुमार, हिसुआ राजकुमार, थानाध्यक्ष राजदेव साह, वारिसलीगंज सूर्यमणी राम, वारिसलीगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, पकरीबरावां मनोज सुमन, थानाध्यक्ष संजय कुमार, रजौली थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, धमौल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, शाहपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार, अकबरपुर थानाध्यक्ष संजीव मौआर ,सीतामढ़ी थानाध्यक्ष श्रीकान्त कुमार, मेसकौर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, सिरदला थानाध्यक्ष राजकुमार, गोविंदपुर थानाध्यक्ष रवि पासवान आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement