24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल की जगह ”मौत के मुंह” में पहुंचते हैं मरीज

सात वर्षों में भी नहीं बना हरिनामपुर-लहुआरा पथ मुश्किल काम है मरीजों का अस्पताल पहुंचना करगहर : सात वर्षों में भी नहीं बनी हरिनामपुर-लहुआरा पथ. सड़क के अभाव में एक दर्जन से अधिक गांवों के वाशिंदों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी मरीजों, गर्भवती महिलाओं व किसानों को होती है. […]

सात वर्षों में भी नहीं बना हरिनामपुर-लहुआरा पथ

मुश्किल काम है मरीजों का अस्पताल पहुंचना
करगहर : सात वर्षों में भी नहीं बनी हरिनामपुर-लहुआरा पथ. सड़क के अभाव में एक दर्जन से अधिक गांवों के वाशिंदों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी मरीजों, गर्भवती महिलाओं व किसानों को होती है. समय से अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं. किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बाजार जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण दुर्गेश कुमार ओझा, संजय सिंह, उमेश सिंह, रामाशंकर राम, बलिराम ओझा, मनोज कुमार, अभय शंकर, प्रभात कुमार आदि ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत वर्ष 2010 में उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया लेकिन, संवेदक ने आठ किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य ग्रेड वन बिछाने के बाद बंद कर दिया.
अधिकारियों से संपर्क के बाद भी अब तक सड़क निर्माण का शुरू नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि सड़क के अभाव में हरिनामपुर, पनैला, पनैली, कमालपुर, तेन्दूनी सहित दर्जनभर गांवों के लोग सड़क के अभाव में जिंदगी गुजारने को विवश हैं. ग्रामीणों ने बताया कि खेती के खाद-बीज लाने और उत्पादित अनाजों को बेचने में काफी परेशानी होती है. गांव में माल ढुलाई खच्चरों पर की जाती है. सबसे परेशानी मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में होती है. विगत दो वर्षों में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के अभाव में वे बरसात के दिनों में चार माह की आवश्यक सामग्री की खरीदारी करने को विवश हैं. सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों के यहां गुहार लगाते थक गये हैं. इन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सड़क निर्माण की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें