सासाराम नगर (रोहतास) : निगरानी की टीम ने मंगलवार सुबह सासाराम अंचल कार्यालय के एक राजस्व कर्मचारी को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हांथों गिरफ्तार किया. आरोपित शहर के फजलगंज मुहल्ला स्थित एक मकान में बनाये गये निजी कार्यालय में रिश्वत ले रहा था. कर्मचारी के साथ उसके निजी मुंशी को भी निगरानी टीम ने दबोचा, हालांकि अभी मुंशी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. निगरानी टीम राजस्व कर्मचारी को पटना ले गयी है.
Advertisement
रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी
सासाराम नगर (रोहतास) : निगरानी की टीम ने मंगलवार सुबह सासाराम अंचल कार्यालय के एक राजस्व कर्मचारी को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हांथों गिरफ्तार किया. आरोपित शहर के फजलगंज मुहल्ला स्थित एक मकान में बनाये गये निजी कार्यालय में रिश्वत ले रहा था. कर्मचारी के साथ उसके निजी मुंशी को भी निगरानी टीम […]
जानकारी के अनुसार, बेलाढ़ी व करसेरुआ पंचायत का राजस्व कर्मचारी पुरंजय ओझा ने 15 मार्च को जमीन का रसीद काटने के लिए बेलाढ़ी गांव के किसान योगेंद्र राम से 18 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. कर्मचारी ने जमीन को विवादास्पद बताया था, जबकि जमीन पर कोई विवाद नहीं है और उसका वर्ष
रिश्वत लेते निगरानी…
1984 से 2016 तक नियमित रूप से रसीद भी कटा है. पुराने रसीद को दिखाने के बाद भी राजस्व कर्मचारी ने एक नहीं सुनी. इसके बाद किसान ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को 25 मार्च को दी. शिकायत के बाद निगरानी टीम हरकत में आयी और 26 मार्च को ही दो सदस्यीय निगरानी टीम राजस्व कर्मचारी पर नजर रखने लगी. शिकायत की सत्यता की पुष्टि होने पर डीएसपी गोपाल वर्मा के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने मंगलवार को किसान को 18 हजार रुपये देकर कर्मचारी के पास भेजा.
राजस्व कर्मचारी किसान से पैसे लेकर अपने निजी मुंशी बड्डी थाना क्षेत्र के खटोलिया गांव निवासी मंटू चौधरी को गिनने के लिए दिया. तभी निगरानी टीम ने दोनों को दबोच लिया. इस मामले में डीएसपी ने बताया कि किसान की शिकायत पर नजर रखी जा रही थी. राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके निजी मुंशी से पूछताछ की जा रही है. मामले में मुंशी कि संलिप्तता सामने आने पर उसे भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
अभी मैं पटना में हूं, मोबाइल से राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी की जानकारी मिली है, सासाराम आने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संजय कुमार झा, अंचलाधिकारी\
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement