सम्बल बिगहा व बेगन गांव की मंडलियों के बीच हुआ चैता का मुकाबला
Advertisement
लहरेला निमिया के गछिया हे रामा, काली मंदिरवा
सम्बल बिगहा व बेगन गांव की मंडलियों के बीच हुआ चैता का मुकाबला अकोढ़ीगोला : लह लह लहरेला निमिया के गछिया हो रामा काली रे मंदिरवा… आदि चैत गीतों से रविवार की रात चांदी गांव में श्राेताओं ने खूब मनोरंजन किया. प्रखंड क्षेत्र के चांदी में रामनवमी के अवसर पर काली मंदिर पूजा कमेटी द्वारा […]
अकोढ़ीगोला : लह लह लहरेला निमिया के गछिया हो रामा काली रे मंदिरवा… आदि चैत गीतों से रविवार की रात चांदी गांव में श्राेताओं ने खूब मनोरंजन किया. प्रखंड क्षेत्र के चांदी में रामनवमी के अवसर पर काली मंदिर पूजा कमेटी द्वारा दो गोला चैता गायन का प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें संबल बिगहा व बगेन गांव के चैत गायन मंडलियों ने हिस्सा लिया. गायकी की शुरुआत बगेन के ब्यास बिनोद ठाकुर ने काली माता की गीत गाकर किया. वही संबल बिगहा के ब्यास शंकर यादव ने भी भक्ति गीतों से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. रात भर चले चैता के कार्यक्रम में दोनों ब्यासों ने भक्ति राष्ट्रीय व शृंगार रस के गीतों के साथ ही हंसी ब्यंगों से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया. निर्णायक मंडली ने दोनों मंडलियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बराबरी घोषित कर दिया.
कमेटी ने दोनों मंडलियों को शील्ड व ब्यसों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का उद्घघाटन रालोसपा प्रदेश महासचिव ई ललन सिंह, प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान, उप प्रमुख बेशलाल सिंह, मुखिया सिकंदर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, डॉ निर्मल कुमार, रिंकू सोनी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. ललन सिंह ने कहा कि रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की जन्म के अवसर पर मनाया जाता है.
श्रीराम के जीवन दर्शन से मानव जीवन सफल किया जा सकता है. उनके आदर्श, कर्तव्य, त्याग मनुष्यों को जीने की कला सिखलाती है. मौके पर बनारसी कुशवाहा, शंभु गुप्ता, पूर्व मुखिया देवंती देवी, राजू गुप्ता, भिखारी सिंह, हीरालाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, धनेश्वर सिंह, परमानंद सिंह, अनुग्रह गुप्ता, हरेराम पासी, बिहारी सिंह, योगेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement