हर प्रखंड में खुलेगा फैसिलिटेशन सेंटर, बीडीओ व सीओ को डीएम ने दिया प्रशिक्षण
Advertisement
अब नहीं चलेगा बालू की कमी का बहाना
हर प्रखंड में खुलेगा फैसिलिटेशन सेंटर, बीडीओ व सीओ को डीएम ने दिया प्रशिक्षण योजनाओं के काम के लिए सेंटर से उपलब्ध होगा बालू फैसिलिटेशन सेंटर से मिलेंगे बालू के ई-चालान व ड्राफ्ट लापरवाही बरतनेवालों पर होगी कार्रवाई सासाराम सदर : संचालित योजनाओं के विकास कार्यों में अब बालू व गिट्टी के लिए अड़चनें नहीं […]
योजनाओं के काम के लिए सेंटर से उपलब्ध होगा बालू
फैसिलिटेशन सेंटर से मिलेंगे बालू के ई-चालान व ड्राफ्ट
लापरवाही बरतनेवालों पर होगी कार्रवाई
सासाराम सदर : संचालित योजनाओं के विकास कार्यों में अब बालू व गिट्टी के लिए अड़चनें नहीं आयेंगी. इसके लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. विकास कार्यों में बालू की समस्या दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने हरेक प्रखंड में फैसिलिटेशन सेंटर (बिहार स्टेट माइनिंग काॅर्पोरेशन लिमिटेड सहायता केंद्र) खोलने का निर्णय लिया है. सेंटर की कार्यप्रणाली व विधि व्यवस्था के लिए शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए के सभागार में जिले के बीडीओ व सीओ के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने किया.
उन्होंने अधिकारियों को फैसिलिटेशन से संबंधित कई जानकारी व दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत किये जा रहे कार्य सहित अन्य विकास कार्यों में विभागों द्वारा अब बालू की कमी का बहाना नहीं चलेगा. संबंधित अधिकारी व कार्यपालक अभियंता इस सेंटर के माध्यम से बालू उपलब्ध कर सकते हैं. साथ ही पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के निर्माण कार्य के लिए बालू-गिट्टी उपलब्ध कर सकते हैं. डीएम ने कहा कि बालू खनन के प्रति कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
प्रशिक्षण में डीडीसी उदिता सिंह, सहायक जिला खनन पदाधिकारी संजय कुमार, डीआरडीए निदेशक विनोद कुमार सिंह, डीपीओ जर्नादन प्रसाद सिंह, सदर बीडीओ राजू कुमार, नोखा बीडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
कंप्यूटर अॉपरेटर की होगी नियुक्ति
जिले के जिन प्रखंडों में फैसिलिटेशन सेंटर खुलेगा, उन प्रखंडों में कंप्यूटर अॉपरेटर की नियुक्ति होगी, जिससे सेंटर का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ हो सके. प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने बताया कि फैसिलिटेशन सेंटर को गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ संचालन के लिए जिले के प्रत्येक प्रखंडों में कंप्यूटर अॉपरेटर की नियुक्ति होगी. इसके लिए अधिकारी सक्रिय रहें.
समाहरणालय में खुलेगा हेड कॉर्पोरेशन सहायता केंद्र : प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने बताया प्रत्येक प्रखंडों में फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित होने के बाद सेंटर के मुख्य संचालन के लिए जिला में सेंटर खोला जायेगा. यह समाहरणालय परिसर में निर्धारित किया जायेगा. इसी सेंटर के माध्यम से जिले के 19 प्रखंडों में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का संचालन किया जायेगा. इस सेंटर पर बालू के ई-चालान व ड्राफ्ट प्राप्त होंगे. इसके लिए खनन विभाग सक्रिय रहेगा. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
दूसरे फेज में मिलेगा आम लोगों को बालू का फायदा : जिले के प्रत्येक प्रखंड में फैसिलिटेशन सेंटर खुलने से आम लोगों को कोई लाभ नहीं होगा. यह सेंटर केवल सरकारी विभाग यानी सरकारी योजनाओं के निमार्ण कार्य के लिए है. इस सेंटर से केवल सरकारी बाबू ही लाभ उठा सकते हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त सेंटर से लंबित व बालू के कारण अधूरे पड़े योजनाओं के कार्य को पूरा करने लिए बालू उपलब्ध होगा. सेंटर का यह पहला फेज है जिसमें सरकारी योनजाओं के निमार्ण कार्य के लिए बालू की समुचित व्यवस्था की गयी है. यदि सेंटर का संचालन सही होता है, तो दूसरे फेज में आम लोगों को सेंटर के माध्यम से बालू उपलब्ध कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement