24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप के मालिक से 10 लाख रुपये लूटे

दिनारा (रोहतास) : एनएच-30 स्थित दिनारा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के पास सोमवार दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक से 10 लाख रुपये लूट लिये. पेट्रोल पंप मालिक के लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चलायी, जो नौवीं की छात्रा के पैर में लगी. घायल छात्रा का उपचार स्थानीय पीएचसी […]

दिनारा (रोहतास) : एनएच-30 स्थित दिनारा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के पास सोमवार दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक से 10 लाख रुपये लूट लिये. पेट्रोल पंप मालिक के लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चलायी, जो नौवीं की छात्रा के पैर में लगी. घायल छात्रा का उपचार स्थानीय पीएचसी कराया गया.

जानकारी के अनुसार, दिनारा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के मालिक प्रमोद कुमार सिंह पेट्रोल पंप से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित अपने घर से बाइक से 10 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए निकले थे. घर से निकलते ही कुछ दूरी पर घात लगाये बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें पिस्टल का भय दिखा कर रोका और रुपये से भरा झोला छीन लिया. पेट्रोल पंप मालिक ने लूट का विरोध किया, तो अपराधियों ने गोली चला दी, जो समीप से बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा जा रही नौवीं की छात्रा पल्लवी कुमारी के पैर में लगी. पल्लवी नियाजीपुर गांव के विजय कुमार प्रसाद की पुत्री बतायी जा रही है.
इसके बाद अपराधी रुपये से भरा झोला लेकर कोचस की ओर फरार हो गये. वारदात के बाद आस-पास के लोगों ने जख्मी पल्लवी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. पीड़ित प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार व रविवार को बैंक बंद होने के कारण पेट्रोल पंप के रुपये जमा नहीं हो सके थे. इस कारण वह एक साथ 10 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि घायल छात्रा पल्लवी का बयान दर्ज कर लिया गया है. प्रमोद सिंह ने भी अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की जांच की जा रही है. लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चलायी गोली, एक छात्रा घायल
बैंक में पैसे जमा करने के लिए घर से बाइक से निकले थे प्रमोद कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें