11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3008 युवाओं ने लगायी दौड़, 241 रहे सफल

डेहरी कार्यालय (रोहतास) : सेना बहाली के 10वें दिन सोमवार को गया जिले के टेक्निकल, नवादा जिले के टेक्निकल, क्लर्क व एसकेटी व शेखपुरा जिले के जीडी, टेक्निकल, क्लर्क व एसकेटी पद के लिए रजिस्ट्रेशन कराये अभ्यर्थियों ने दौड़ सहित अन्य शारीरिक दक्षता जांच में भाग लिया. तीनों जिलों से 5534 युवाओं ने बहाली के […]

डेहरी कार्यालय (रोहतास) : सेना बहाली के 10वें दिन सोमवार को गया जिले के टेक्निकल, नवादा जिले के टेक्निकल, क्लर्क व एसकेटी व शेखपुरा जिले के जीडी, टेक्निकल, क्लर्क व एसकेटी पद के लिए रजिस्ट्रेशन कराये अभ्यर्थियों ने दौड़ सहित अन्य शारीरिक दक्षता जांच में भाग लिया. तीनों जिलों से 5534 युवाओं ने बहाली के लिए आवेदन दिया था. इनमें 3008 युवाओं ने दौड़ में भाग लिया, जबकि सभी प्रक्रियाओं को पास करने में 241 अभ्यर्थी सफल रहे.

सेना बहाल के लिए आये युवा रविवार रात रात दो बजे से ही बीएमपी-टू मैदान के मुख्य गेट के बाहर बनी बैरिकेडिंग में कतारबद्ध हो चुके थे. कोहरा व ठंड के बावजूद युवाओं में बहाली को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था. सोमवार सुबह निर्धारित समय पर मुख्य गेट खुलते ही अभ्यर्थी मैदान में पहुंच गये. दौड़ में सफल रहे प्रतिभागी जहां खुश थे,
वहीं दौड़ पूरी नहीं कर पाये कई युवक निराश भी दिखे. कोई अगली बार जोश से दौड़ को पूरा करने की बात कर रहे थे, तो कई अपनी उम्र पार करने पर चिंतित थे.. इस संबंध में बहाली प्रक्रिया के प्रभारी कर्नल राजीव कुमार ने बताया कि बहाली कार्यक्रम के 11वें दिन मंगलवार को गया जिले के सोल्जर क्लर्क व ट्रेड्समैन के लिए रजिस्ट्रेशन कराये युवाओं की दौड़ होगी. सभी जिलों के सफल अभ्यर्थियों के लिए बाद में लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें