मांगों को लेकर एक पखवारे से हड़ताल पर हैं सफाई कर्मचारी
Advertisement
कचरा फैलाने के बाद बिगड़ा मामला
मांगों को लेकर एक पखवारे से हड़ताल पर हैं सफाई कर्मचारी सासाराम नगर : मुख्यमंत्री के आगमन से पहले नगर पर्षद के हड़ताली सफाईकर्मियों पर पुलिस ने लाठियां बरसायी. कई सफाईकर्मियों को हिरासत में लेना पड़ा. इसके कारण शहर में पुराने जीटी रोड पर तीन घंटे तक अफरा-तफरी मची रही. एसडीओ, एसडीपीओ सहित नगर व […]
सासाराम नगर : मुख्यमंत्री के आगमन से पहले नगर पर्षद के हड़ताली सफाईकर्मियों पर पुलिस ने लाठियां बरसायी. कई सफाईकर्मियों को हिरासत में लेना पड़ा. इसके कारण शहर में पुराने जीटी रोड पर तीन घंटे तक अफरा-तफरी मची रही. एसडीओ, एसडीपीओ सहित नगर व मॉडल थाने की पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा.
गौरतलब है कि नगर पर्षद के सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक पखवारे से हड़ताल पर हैं. अब तक इनकी मांगों पर नगर पर्षद द्वारा निर्णय नहीं लिया गया. नगर पर्षद ने शहर में सफाई कार्य को लेकर इसका ठेका मुजफ्फरपुर की एक एनजीओ को दे दिया. इसके विरोध में सैकड़ों सफाई कर्मचारी शहर में धर्मशाला चौक से सर्किट हाउस तक कचरा व गंदगी को सड़क पर फेंक कर प्रदर्शन करने लगे. शनिवार को मुख्यमंत्री के दौरा को लेकर पिछले एक सप्ताह से शहर में साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य चल रहा है.
शुक्रवार की सुबह सफाईकर्मी नगर पर्षद के गेट पर इकट्ठा हो प्रदर्शन कर रहे थे. तभी कार्यपालक पदाधिकारी पहुंची. ईओ को देख हड़ताली सफाई कर्मचारी भड़क गये और नारेबाजी करने लगे. स्थिति बिगड़ते देख ईओ ने इसकी सूचना माॅडल थाने को दे जिले के वरीय अधिकारियों को भी दी गयी.
गंदगी के साथ प्रदर्शन करने से मचा हड़कंप
सफाईकर्मियों के गंदगी के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने की जानकारी होते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होते ही सदर एसडीओ व डीएसपी आलोक रंजन दल बल के साथ पहुंचे. मौके पर पहले से नगर व मॉडल थाने की पुलिस जमी थी. अधिकारियों के पहुंचते ही सफाई कर्मचारी भड़क गये और नारेबाजी होने लगी. स्थित समय दर समय बिगड़ती जा रही थी. इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की व्यस्तता के बीच इनके प्रदर्शन से विपरीत प्रभाव पड़ रहा था. प्रशासन शहर की साफ-सफाई में लगा था और सफाई कर्मचारी शहर को गंदा करने में लगे थे. अधिकारी आपा खो बैठे.
सफाईकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटती रही पुलिस
अधिकारियों के समझाने के बाद भी जब सफाई कर्मचारी नहीं माने तो अधिकारियों के सब्र का बांध टूट गया. एसडीओ से हरी झंडी मिलते ही डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस सफाईकर्मियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. दर्जनों सफाईकर्मियों को हिरासत में लेकर ऑटो पर बैठा थाने ले जाया गया. पुलिस के भय से सफाई कर्मचारी सड़क से भाग कर अपने झोंपड़े में छिप गये. पुलिस उनको झोंपड़ी से खिंच कर मारते हुए बाहर निकाली, सभी को थाने में लाया गया. नगर पर्षद की तरफ से सफाईकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement