सासाराम केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने डीएम व नप को पत्र देकर की कार्रवाई की मांग
Advertisement
आर्ष नर्सिंग होम पर सड़क पर गंदगी फैलाने का आरोप, कार्रवाई की मांग
सासाराम केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने डीएम व नप को पत्र देकर की कार्रवाई की मांग सासाराम कार्यालय : सासाराम केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने रौजा रोड स्थित आर्ष नर्सिंग होम पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम व नगर पर्षद को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है. एसोसिएशन के सचिव निरंजन सिंह ने पत्र […]
सासाराम कार्यालय : सासाराम केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने रौजा रोड स्थित आर्ष नर्सिंग होम पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम व नगर पर्षद को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है. एसोसिएशन के सचिव निरंजन सिंह ने पत्र में कहा है कि शोभा कॉम्प्लेक्स स्थित आर्ष नर्सिंग होम द्वारा कई दिनों से नर्सिंग होम की गंदगी सड़क पर फेकी जा रही है. इसमें भ्रूण हत्या की गंदगी के साथ शौचालय का पानी भी रहता है. उन्होंने नर्सिंग होम पर सप्लाई पानी के पाइप में पंप लगाकर पानी का अवैध रूप से पानी का दोहन करने का आरोप लगाया है. सचिव ने कहा है कि उसी कॉम्प्लेक्स में एसोसिएशन का दफ्तर है, जिसमें प्रत्येक सप्ताह दवा दुकानदारों की बैठक होती है.
गंदगी के कारण दफ्तर में बैठने में परेशानी होती है. इन आरोपों को खारिज करते हुए आर्ष नर्सिंग होम के प्रबंधक आलोक तिवारी ने कहा कि एसोसिएशन व नर्सिंग होम दोनों किराया के मकान में हैं. नर्सिंग होम द्वारा कोई गंदगी फैलायी जा रही है, तो इसकी पहली सूचना मकान मालिक को देनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एसोसिएशन के सचिव ने भ्रूण हत्या की गंदगी फेकने का आरोप लगाया है, जो गलत है. अगर ऐसा है, तो इसकी सूचना उन्हें पुलिस को दी जानी चाहिए थी. इस गलत आरोप के लिए मानहानी का मुकदमा किया जायेगा. नर्सिंग होम नियम विरुद्ध कोई काम नहीं करता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement