भगवान भरोसे चल रहा रोहतास अंचल कार्यालय, 22 पदों में से 16 रिक्त
Advertisement
सात से दो लाख हो गयी वार्षिक राजस्व वसूली
भगवान भरोसे चल रहा रोहतास अंचल कार्यालय, 22 पदों में से 16 रिक्त अकबरपुर : किसी अंचल के राजस्व उगाही के लिए कर्मचारी की जरूरत पड़ती है. मगर, वर्तमान में भगवान भरोसे दो कर्मचारियों के सहारे राजस्व उगाही की जा रही है. अंचल अधिकारी सहित सृजित कुल 22 पदों में 16 पद रिक्त है. मात्र […]
अकबरपुर : किसी अंचल के राजस्व उगाही के लिए कर्मचारी की जरूरत पड़ती है. मगर, वर्तमान में भगवान भरोसे दो कर्मचारियों के सहारे राजस्व उगाही की जा रही है. अंचल अधिकारी सहित सृजित कुल 22 पदों में 16 पद रिक्त है. मात्र से कर्मचारियों से ही अंचल को चलाया जा रहा है. कर्मचारियों की कमी की असर राशि वसूली पर पड़ रहा है.
यहां वार्षिक वसूली करीब सात लाख रुपये थी वह घटकर दो लाख रुपये पर आ गयी है. राजस्व कर्मचारी की कमी के कारण लोगों को दाखिल खारिज, लगान की रसीद काटने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीआई, अमीन दोनों प्रभार पर हैं. दो कर्मचारी अभय सिंह व सतीश कुमार में से एक को सीआई का प्रभार दिया गया है. नौहट्टा के अमीन यहां प्रभार में हैं, जो हफ्ते में एक दिन आकर अपने कार्यों का निबटारा किया करते हैं.
जिससे अंचल के अनेकों मापी पेंडिंग में पड़ी रहती है और हर रोज लोग अंचल का चक्कर लगाते रहते है.
कुशदिहरा निवासी मुनीर अहमद खान कहते हैं कि रसीद कटवाने के लिए कर्मचारी का चक्कर लगाना पड़ता है, क्योंकि 10 पंचायत में मात्र दो ही कर्मचारी हैं. ऐसे में जमीन की मापी हो या जमीन की रसीद कटवाना हो इस कार्य के लिए महीनों लग जाता है.
कई बार अधिकारियों को दिया गया पत्र
अंचल क्षेत्र में 10 पंचायत में कुल 58 गांव है जिसमें 35 राजस्व ग्राम है. कर्मचारियों की घोर कमी है. अमीन भी प्रभार में है कार्यालय में भी सात की जगह पर दो लिपिक है, जिसकी वजह से कार्य काफी पेंडिंग पड़ा रहता है. 12-12 घंटे काम करने के बावजूद कार्य पूरा नहीं हो पाता है. मैं अपने अंचल कार्यालय के लिए कई बार अपने पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दे चुकी हूं, मगर यहां तीन वर्षों से कर्मचारियों की कमी है.
सुगली सेठ, अंचलाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement