Advertisement
कृषि उत्पादन में रोहतास बिहार की धड़कन : मंत्री
बिक्रमगंज(रोहतास) : बिहार सिक्किम के बाद देश का दूसरा जैविक राज्य बनेगा और उसमें रोहतास अग्रणी भूमिका निभाएग. यह कारनामा करने का मौका रोहतास को मिले जिसका ध्वजवाहक बिक्रमगंज हो उसके लिए किसानों को रसायनिक खाद का त्याग करना होगा. जो आपके खेतो को बंजर बना रहा है उसे कब तक अपने खेतों में डालते […]
बिक्रमगंज(रोहतास) : बिहार सिक्किम के बाद देश का दूसरा जैविक राज्य बनेगा और उसमें रोहतास अग्रणी भूमिका निभाएग. यह कारनामा करने का मौका रोहतास को मिले जिसका ध्वजवाहक बिक्रमगंज हो उसके लिए किसानों को रसायनिक खाद का त्याग करना होगा. जो आपके खेतो को बंजर बना रहा है
उसे कब तक अपने खेतों में डालते रहेंगे. उक्त बातें बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बिक्रमगंज कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कृषि कौशल विकास केंद्र के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि रोहतास बिहार की धड़कन है यहां के अन्नदाता किसानों की उगाई फसलें राज्य ही नहीं देश के करोड़ो लोगो को भोजन परोसती है.
राज्य सरकार ने किसानों के लिए अलग बिजली की व्यवस्था की शुरुआत की है जिसे महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा शुभारम्भ कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि रोहतास के युवा कृषि आधारित कौशल का ज्ञान सीखे जो उनके जीविकोपार्जन में सहयोगी होगा और देश के विकास में सहायक होगा. इस मौके पर डीडीसी रोहतास गरिमा सिंह,पूर्व विधायक राजेश्वर राज,प्रभारी एसडीओ शशि शेखर,भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय,महामंत्री शरदचंद संतोष,मदन वैश्य,विजय चंद्रवंशी, सहित कई लोग थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य वैज्ञानिक डॉ अरविंद कुमार ने किया जिसमें इंजीनियर रामपाल, डॉ रीता सिंह, डॉ आलोक भारती,डॉ देवेंद्र मंडल, डॉ रतन कुमार,डॉ राकेश कुमार प्रसाद,सहित केंद्र के सभी वैज्ञानिक के साथ भारी संख्या में किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement