Advertisement
विद्युत विभाग से भेजे गये प्रस्ताव की नहीं मिली स्वीकृति
अधर में लटका है जर्जर बिजली तार बदलने का मामला जर्जर तार के सहारे होती है घनी अाबादीवाले क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सासाराम ग्रामीण : बिजली विभाग ने जर्जर पुराने बिजली तारों को बदलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया था. लेकिन, इस अभियान पर ग्रहण तब लग गया जब संबंधित विभाग […]
अधर में लटका है जर्जर बिजली तार बदलने का मामला
जर्जर तार के सहारे होती है घनी अाबादीवाले क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति
सासाराम ग्रामीण : बिजली विभाग ने जर्जर पुराने बिजली तारों को बदलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया था. लेकिन, इस अभियान पर ग्रहण तब लग गया जब संबंधित विभाग जर्जर तारों की जगह चिह्नित कर विभाग को प्रस्ताव भेजा. भेजा गया प्रस्ताव विभाग में लंबित है. इसकी स्वीकृति नहीं दी गयी है.
प्रस्ताव स्वीकृति के बिना तार की उपलब्धता प्रभावित हो रही है. इसके कारण शहर में पुराने तारों के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. यहीं नहीं तार जर्जर होने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती है.
अधिकारियों की मानें तो शहर में बिजली आपूर्ति में कोई कटौती नहीं की जा रही है. बावजूद तारों के जर्जर होने से आपूर्ति प्रभावित होती है.
कहां बदले गये हैं तार: शहर में आरएमएस गौरक्षणी के कुछ गलियों, तकिया मुहल्ले के कुछ भू-भागों के तार बदल दिये गये है. शेष तारों को बदलने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. कुछ प्रस्तावों पर स्वीकृति मिली भी है, लेकिन अधिकांश प्रस्ताव विभाग में लंबित है.
जर्जन तारों पर है ओवरलोड: दर्जनों मुहल्लों में बिजली आपूर्ति जर्जर तारों के सहारें होती है. इन तारों में उपभोक्ता टोका फंसाकर बिजली आपूर्ति नियमित रखे है. पोलों पर एक साथ सैकड़ों टोके फंसायें गये हैं. विभाग ने अपने उपभोक्ताओं को स्थायी कनेक्शन तो दिया है, लेकिन फिक्स कनेक्शन नहीं किया है.
बोले अधिकारी
विद्युत शहरी क्षेत्र सासाराम के कनीय अभियंता अर्चना कुमारी का कहना है कि जर्जर तार बदलने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है स्वीकृति मिलने के बाद तार उपलब्ध होगा, शेष जर्जर तारों को शीघ्र बदला जायेगा. कुछ जगहों पर तार बदल भी दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement